24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके हैं अमन साहू समेत ये गैंग, वसूल रहे रंगदारी, इसका है लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन

Jharkhand Crime: झारखंड पुलिस और एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी अपराधियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है. अमन साहू, अमन श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, पांडेय और प्रिंस खान गैंग कोयला क्षेत्र में रंगदारी वसूली में लगे हैं.

Jharkhand Crime: रांची, प्रणव-झारखंड के कोयला क्षेत्र में वर्चस्व और विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से रंगदारी वसूली को लेकर कई गिरोह सक्रिय हैं. इनमें मुख्य रूप से अमन साहू गैंग, सुजीत सिन्हा गैंग, पांडेय गैंग, अमन श्रीवास्तव गैंग और प्रिंस खान के गिरोह हैं. संबंधित जिलों की पुलिस के अलावा एटीएस की टीम भी लगातार कुख्यात अपराधियों को पकड़ रही है. इसके बावजूद अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. नतीजतन, आये दिन कोयला कारोबारियों, जमीन कारोबारियों, रियल इस्टेट कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरों, व्यवसायियों और विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से रंगदारी मांगी जा रही है. हाल के दिनों में सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों पर लगातार हो रहे हमले के बाद एनएचआई ने राज्य सरकार को पत्र लिख सुरक्षा मांगी थी.

अमन साहू गैंग का लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन


अमन साहू का गिरोह झारखंड के रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, लातेहार, धनबाद, देवघर समेत छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल में भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुका है. सरगना अमन व उसका भाई आकाश साहू फिलहाल जेल में हैं. लेकिन इसके गुर्गें अलग-अलग जगहों पर सक्रिय हैं. अमन गैंग का कनेक्शन कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी बताया जाता है. इसी तरह पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी जेल में है. यह गैंग रामगढ़, रांची, हजारीबाग, लातेहार व पलामू में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ये गैंग इन इलाकों में है सक्रिय


अमन श्रीवास्तव गैंग (पूर्व में सुशील श्रीवास्तव गैंग) का भी रांची के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, लातेहार, पलामू कार्य क्षेत्र है. अमन अभी जेल में है, जबकि सुजीत सिन्हा गिरोह भी लंबे समय से पलामू, लातेहार, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग व धनबाद क्षेत्र में सक्रिय रहा है. सुजीत भी लंबे समय से जेल में है. वहीं, धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद प्रिंस खान गिरोह का दबदबा है. खुद प्रिंस खान दुबई में छिपा हुआ है, लेकिन इसका गैंग समय-समय पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहता है. इसके अलावा जमशेदपुर का चर्चित अखिलेश सिंह गिरोह भी चर्चा में रहा है. वहीं, डब्लू सिंह गिरोह, विकास दुबे गिरोह व हरि तिवारी गिरोह भी है, लेकिन लंबे समय से यह गिरोह पहले की तरह सक्रिय नहीं है.

नये गैंग भी बने परेशानी का सबब


अमन साहू गैंग से अलग होकर राहुल दुबे लातेहार में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. ओरमांझी थाना क्षेत्र के भारत माला प्रोजेक्ट फायरिंग में भी उसका नाम सामने आया था. उसने अलग गैंग बनाकर रामगढ़ के कुजू को अपना ठिकाना बनाया है. वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गैंगस्टर अमन सिंह की तीन दिसंबर 2023 को धनबाद जेल में हत्या के बाद उसके पुराने गुर्गे आशीष रंजन उर्फ छोटू ने गिरोह की कमान संभाल ली है. जमशेदपुर में अपराध जगत का बड़ा नाम कहे जानेवाला अखिलेश सिंह का गुर्गा रहा सुधीर दुबे ने भी अब अलग गैंग बना लिया है. अभी वह जेल में है. आठ जनवरी 2025 को हजारीबाग के उरीमारी में झामुमो सह विस्थापित नेता संतोष सिंह की हत्या में शामिल आलोक उर्फ राहुल तुरी को मुठभेड़ में पुलिस ने मारा गिराया था.

एटीएस और जिला पुलिस ने किस अपराधी को कब पकड़ा


पांडेय गिरोह
08 अप्रैल 2024 : पतरातू से गोविंद राय
14 जून 2026 : सूरज साव
17 अगस्त 2024 : बजरंग कुमार
16 दिसंबर 2024 : प्रमोद कुमार साव

अमन साहू गिरोह
11 अप्रैल 2024 : राहुल दुबे उर्फ जयशंकर दुबे
18 अप्रैल 2024 : जगत साहू उर्फ लक्की
29 अप्रैल 2024 : मनिंद्र कुमार
30 अप्रैल 2024 : राजा अंसारी
03 मई 2024 : विकास कुमार, गुलशन कुमार व महताब आलम
12 जुलाई 2024 : रोशन सिंह, शिवशंकर सिंह, अविनाश कुमार
13 जुलाई 2024 : अजय कुमार ठाकुर

अमन श्रीवास्तव गैंग
15 अप्रैल 2024 : एटीएस ने नीरज कुमार को पकड़ा
15 दिसंबर 2024 : अभय कुमार मिश्रा

प्रिंस खान गैंग
18 जून 2024 : गोलू कुमार सिंह व छोटू कुमार सिंह
19 जून 2024 : अरविंद सोनार, बिट्टू सोनार व रितुराज कुमार

सुजीत सिन्हा गैंग
12 जनवरी 2025 : प्रिंस कुमार, अमित शर्मा उर्फ सोनू, सौरभ सिंह, अमित चौधरी उर्फ ऋत्विक, समीर अंसारी उर्फ नसरू व धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय
20 जनवरी 2025 : अभिषेक सिंह उर्फ अभिषेक राज

ये भी पढ़ें: ‘फोन पर बात करते हुए आया गुस्सा तो Vande Bharat Express पर कर दिया पथराव’ गिरफ्त में आए आरोपी ने स्वीकारा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel