24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, बेटे ने कहा- ठीक ही थे पिता…..

जैसे ही जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची एययपोर्ट पहुंचा. लोगों ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिये. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया गया.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अब नहीं रहे. गुरुवार को चेन्नई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर सुबह साढ़े 7 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचा. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. उनका बेटा भी खुद वहां मौजूद था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उनके पार्थिव शरीर को लेने रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे.

इसके अलावा राज्य सरकार में मंत्री चंपई सोरेन, बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत तमाम राजनेता मौजूद थे. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर रांची एययपोर्ट पहुंचा. लोगों ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिये. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया गया. जहां सबने उसे नम आंखों से विदाई दी. विधानसभा परिसर में विपक्ष के तमाम नेता मौजूद थे. सभी मंत्री जगरनाथ महतो के बेटे को दिलासा देने में लगे थे. इस दौरान हर कोई भावुक हो गये.

मंत्री बादल पत्रलेख को देख भावुक हुआ जगरनाथ महतो का बेटा

मंत्री बादल पत्रलेख समेत तमाम राजनेता उनके अंतिम दर्शन के लिए रांची एयरपोर्ट पर उनके इंतजार करते दिखाई दिये. इस दौरान उनका बेटा कृषि मंत्री को देखकर भावुक हो गया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पिता ठीक ही थे, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत खराब होने लगी थी.

जगरनाथ महतो कहते थे : प्रभात खबर ने आगे बढ़ाया

प्रभात खबर से गहरा लगाव था मंत्री जगरनाथ महतो का. लगातार प्रभात खबर के बेरमो कार्यालय में घंटों बैठते थे. क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होते थे. चेन्नई में रहते हुए भी फोन पर प्रभात खबर की कतरन मंगाते थे. हमेशा कहते थे कि प्रभात खबर की वजह से ही वह आज इस मुकाम पर हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel