23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election 2024: मेनका सरदार ने इस्तीफा लिया वापस, मीरा मुंडा के लिए करेंगी काम

पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दिया गया अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.

Jharkhand Election 2024, रांची: पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दिया गया अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. इस संबंध में श्रीमती सरदार ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम एक पत्र सांगठनिक पदाधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय कृषि मंत्री, संगठन मंत्री एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं के आग्रह पर वह अपनी इस्तीफा वापस ले रही हैं. वह पार्टी प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए काम करेंगी.

मीरा मुंडा ने लिया आशीर्वाद

पोटका विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा मुंडा ने सोमवार को यहां पूर्व विधायक मेनका सरदार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. श्रीमती मुंडा पोटका विधानसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलीं. इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा भी की. मीरा मुंडा ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र सिंह सरदार उर्फ़ राजू सरदार, गणेश सरदार और मनोज सरदार से मुलाकात की.उनसे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान मीरा मुंडा सानग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया बलराम सरदार के निधन पर उनके घर पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की.उन्होंने आसनबनी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. देर शाम बागबेड़ा व घाघीडीह मंडल में जनसंपर्क अभियान चलाया एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

Also Read : पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, इस नेता को पार्टी छोड़ने के लिए ठहराया जिम्मेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel