23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election 2024: झारखंड में 13 नवंबर को 43 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग, कैसा है मुकाबला?

Jharkhand Election 2024: झारखंड में 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. हर सीट पर कड़ा मुकाबला है. सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया. प्रत्याशी अब केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चला सकेंगे.

Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड के 43 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम थम गया. इस चरण में 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोट डाले जायेंगे. दूरी और सुरक्षा की दृष्टि से चयनित ग्रामीण क्षेत्रों के 939 बूथों पर शाम 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे. अन्य सभी मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. प्रचार समाप्ति के बाद अब प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति है. पहले चरण की 43 सीटों में से हर सीट पर मुकाबला कड़ा है. इंडिया गठबंधन, एनडीए और कुछ छोटे दलों की साख इस चुनाव में फंसी है. आर-पार की लड़ाई है. इंडिया और एनडीए गठबंधन को सत्ता तक रास्ता तय करने के लिए इन सीटों से विरोधियों के कांटे हटाने होंगे. झामुमो, भाजपा, कांग्रेस, आजसू सबके सामने चुनौती है.

17 सीटों पर झामुमो ने दर्ज की थी जीत


जिन 43 सीटों पर पहले चरण में झारखंड विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें से 17 पर झामुमो ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी. झामुमो के सामने यह आंकड़ा बरकरार रखने की चुनौती है. वहीं, भाजपा ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भाजपा के लिए यह ग्राफ बढ़ाने के लिए जूझना होगा, तब ही बात बनेगी. पिछले चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस आठ पर फतह कर पायी थी. इंडिया गठबंधन को अच्छा करना है, तो कांग्रेस को अपनी सीटें बढ़ानी होंगी. पहले चरण में आजसू चार सीटों- लोहरदगा, जुगसलाई, ईचागढ़ और मनोहरपुर के लिए चुनावी मैदान में है. एनडीए को आजसू के प्रदर्शन का भरोसा है. इन 43 सीटों से कई दिग्गजों की साख जुड़ी है. पूर्व सीएम चंपई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने गणेश महाली मैदान में हैं. इधर, वर्तमान सरकार के चार मंत्रियों की परीक्षा भी पहले चरण में ही हो जायेगी. गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर, चाईबासा से दीपक बिरुआ, जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता और लोहरदगा से डॉ रामेश्वर उरांव मैदान में हैं.

पहले चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान


कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.

पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू


चुनाव के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गयी है. सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के 194 बूथों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से चुनाव कर्मियों को पहुंचाया गया. 12 नवंबर को शेष सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी जायेंगी. मंगलवार शाम तक सभी चुनाव कर्मियों को उनके बूथों पर पहुंचा दिया जायेगा. बुधवार 13 नवंबर की सुबह 5 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी व वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर थमा प्रचार, ‘बाहरी’ पर होगी कार्रवाई

Also Read: झामुमो ने किसानों को बिना ब्याज कृषि ऋण देने का किया ऐलान, जारी किया अधिकार पत्र

Anand Mohan
Anand Mohan
I have 15 years of journalism experience, working as a Senior Bureau Chief at Prabhat Khabar. My writing focuses on political, social, and current topics, and I have experience covering assembly proceedings and reporting on elections. I also work as a political analyst and serve as the Convenor of the Jharkhand Assembly Journalist Committee.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel