24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election Result 2024: चुनाव में हार के बाद क्या बोले बीजेपी के दिग्गज, सुदेश महतो ने कही ये बात

Jharkhand Election Result 2024 : बीजेपी और एनडीए की हार के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस चुनाव में कहां चूक हुई उसकी समीक्षा करेंगे. झारखंड की जनता का जनादेश स्वीकार है.

Jharkhand Election Result 2024 : धनवार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विजयी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड का परिणाम अप्रत्याशित हुआ है. भाजपा को उतनी सीटें नहीं मिलीं जितने की उम्मीद थी. चुनाव में कहां चूक हुई है, इसकी समीक्षा की जायेगी. झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया है वह स्वीकार है. यह बातें बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह बाजार समिति में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

सीएम हेमंत को जीत की दी बधाई

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को उनकी जीत पर बधाई दी. मरांडी ने अपनी जीत पर धनवार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं व जनता को शुभकामनाएं दी है. कहा कि यह जनता की जीत है. जनता ने दोबारा सेवा करने का मौका दिया है. मालूम हो कि भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएमएम के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी को 32470 मतों के अंतर से पराजित किया है.

जनादेश का सम्मान है: सुदेश

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्री महतो ने कहा कि जनता के जनादेश का हम सम्मान करते हैं. साथ ही हेमंत सोरेन को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम का पार्टी व एनडीए के अंदर समीक्षा करेंगे.

जनता का फैसला हमें स्वीकार: डॉ रवींद्र राय

बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि जनता ने भाजपा को एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है. जनता का फैसला स्वीकार है. लोकतंत्र में जो विपक्ष की सशक्त भूमिका मिली है, उसे निभायेंगे. झारखंड के हितों की रक्षा के लिए सकारात्मक सहयोग भी करेंगे. जरुरत पड़ी, तो संघर्ष भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने वादों के साथ जनता के बीच गये. जनता ने जो फैसला दिया है, हम उसका स्वागत करते हैं. हेमंत सोरेन जी को बधाई देते हैं. इस उम्मीद के साथ कि जनता से उन्होंने जो वायदे किये हैं, 2019 की तरह भूला नहीं देंगे.

Also Read: कांके में कांग्रेस ने ढहाया बीजेपी अभेद्य किला, 39 साल बाद मिली जीत, नोटा और जेएलकेएम ने बिगाड़ा खेल

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel