24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election Result: बीजेपी के ये सांसद नहीं दिला सके अपने क्षेत्र में जीत

Jharkhand Election Result : बीजेपी के कई सांसद अपने क्षेत्र में विधायकों को जीत नहीं दिला सके. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के क्षेत्र में बीजेपी 6 में से मात्र एक सीट जीत पाई रांची से भी बीजेपी मात्र दो सीट ही जीत पाई.

Jharkhand Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के सांसदों की भी नहीं चली. सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली विधानसभा सीटों को जिताने में सफल नहीं हो सके. हालांकि आलाकमान के निर्देश पर सारे सांसदों ने भी जी-तोड़ मेहनत की. वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे, पर सीट नहीं बचा सके. न ही कोई दूसरी सीट पर जीत दिला सके.

आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी रहे बेअसर

एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के संसदीय क्षेत्र में आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से दो सीटों डुमरी व गोमिया पर खुद आजसू पार्टी चुनाव लड़ रही थी. पर पार्टी को दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. कोडरमा और हजारीबाग का प्रदर्शन बेहतर रहा. इसके अलावा अन्य संसदीय क्षेत्रों में कम सीटें भाजपा को मिली.

Bjp Mp List
Jharkhand election result: बीजेपी के ये सांसद नहीं दिला सके अपने क्षेत्र में जीत 3

जमशेदपुर से दो सीट जीती

जमशेदपुर सीट से विद्युत वरण महतो भाजपा से सांसद हैं. यहां से भाजपा गठबंधन दो सीट ही जीत पायी. इसमें जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी की सीट है. जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास की बहु पूर्णिमा साहू और पश्चिमी से जदयू के सरयू राय जीते. खूंटी से कांग्रेस के सांसद हैं. यहां भाजपा के कब्जे में दो सीट थी. इसमें दोनों सीट भाजपा हार गयी.

Also Read: Hemant Soren Cabinet: हेमंत के कैबिनेट में झामुमो से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, कांग्रेस नेता ने दिल्ली में डाला डेरा

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel