रांची. झारखंड फिल्म एंड थिएटर अकादमी (जेएफटीए) ने रविवार को रांची पुलिस के लिए विशेष नाट्य का मंचन करेगा. जेएफटीए के कडरू स्थित थिएटर में शाम छह बजे से नाटक गिरगिट का मंचन किया जायेगा. जेएफटीए के राजीव सिन्हा ने बताया कि यह नाटक विशेष रूप से पुलिस महकमा को समर्पित है. नाटक के कलाकारों में अपराजिता रॉय, अलका भगत, श्रुति जायसवाल, अब्दुल तौफीक, अमित कुमार राज, सौरभ मंडल, सोमकांत, मनीष राव, नितिश कुमार गुप्ता, चिराग केसरी, आनंद वशिष्ठ, सूरज पार्या, शोभित अमन शामिल होंगे.
प्रशिक्षण में प्राकृतिक खेती के सिद्धांत की दी जानकारी
रांची. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थान, मोरहाबादी में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों व विभिन्न जिलों से आये कृषक मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ. समापन के मौके पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने कहा कि पारंपरिक ज्ञान और तकनीकी से किसानों को समृद्ध करना है. चार दिनों के प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक खेती के सिद्धांत की जानकारी दी गयी. गेतलसूद स्थित फॉर्म का दौरा कराया गया. मौके पर वैज्ञानिक अजित सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.रांची पुलिस के लिए आज होगा विशेष नाट्य मंचन
रांची. झारखंड फिल्म एंड थिएटर अकादमी (जेएफटीए) ने रविवार को रांची पुलिस के लिए विशेष नाट्य का मंचन करेगा. जेएफटीए के कडरू स्थित थिएटर में शाम छह बजे से नाटक गिरगिट का मंचन किया जायेगा. जेएफटीए के राजीव सिन्हा ने बताया कि यह नाटक विशेष रूप से पुलिस महकमा को समर्पित है. नाटक के कलाकारों में अपराजिता रॉय, अलका भगत, श्रुति जायसवाल, अब्दुल तौफीक, अमित कुमार राज, सौरभ मंडल, सोमकांत, मनीष राव, नितिश कुमार गुप्ता, चिराग केसरी, आनंद वशिष्ठ, सूरज पार्या, शोभित अमन शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है