24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह से नयी दिल्ली में मिले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, भेंट की राजभवन पत्रिका

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आज नयी दिल्ली में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुलाकात की. उन्होंने उन्हें राजभवन पत्रिका भेंट की.

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने झारखंड की विकास योजनाओं और विधि-व्यवस्था पर उनसे विस्तृत चर्चा की. राजभवन (रांची) द्वारा प्रकाशित ‘राजभवन पत्रिका’ की प्रति राज्यपाल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को भेंट की. यह पत्रिका 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 की अवधि में राजभवन की विभिन्न गतिविधियों, महत्वपूर्ण आयोजनों और पहलों का संकलन है. इसके प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी हैं.

राजभवन पत्रिका में क्या है खास?


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेंट की गयी राजभवन पत्रिका में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा आम लोगों से संवाद, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनकल्याण को साकार करने से संबंधित गतिविधियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है. उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों और विद्यालयों का भ्रमण कर शैक्षणिक गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं का आकलन किया है तथा छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. वे उच्च शिक्षा को अधिक प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. अन्य राज्यों से आने वाले आगंतुकों को झारखंड की विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने और जनजातीय समाज के उत्थान एवं सशक्तीकरण के लिए विशेष पहल करने के लिए तत्पर रहते हैं. पत्रिका में इन सभी का जिक्र किया गया है. यह पत्रिका राज्यपाल की कार्यशैली और झारखंड के विकास की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता दिखाती है.

जनसमस्याओं के प्रति हैं संवेदनशील


राजभवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार न केवल जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस पहल करने के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं. उन्होंने राजभवन को आम जनमानस से जोड़ने के लिए कई सार्थक पहल की है. उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता, संवाद और सहभागिता की स्पष्ट झलक मिलती है. वे राज्य के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से लगातार सुझाव लेते हैं, ताकि शासन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel