Jharkhand Heavy Rain Alert: रांची-झारखंड में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें रांची, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम एवं पूर्वी सिंहभूम जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने वज्रपात और तेज हवाओं के चलने की भी आशंका व्यक्त की है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में ऑरेंज अलर्ट जबकि रांची समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नौ जुलाई के लिए येलो अलर्ट
झारखंड में नौ जुलाई को आकाश में बादल छाए रहेंगे. छिटपुट बारिश के साथ मेघ गर्जन/वज्रपात और तेज हवा का झोंका चलने की भी संभावना है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में कुमारधुबी (धनबाद) में सबसे अधिक 116.8 मिमी बारिश हुई है. एक जून 20205 से अब तक झारखंड में 432.9 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि सामान्य वर्षापात 255.3 मिमी है. राज्य में अब तक 70 मिमी अधिक बारिश हो गयी है. गढ़वा में अब तक 19 मिमी कम बारिश हुई है. सबसे अधिक रांची में 155 प्रतिशत बारिश हुई है. पूर्वी सिंहभूम में 136 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: एक्शन में रांची नगर निगम, इस बैंक्वेट हॉल को किया सील, धर्मशाला या लॉज चलानेवाले भी हो जाएं सावधान
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने के संकेत
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में बना निम्न दबाव वाला क्षेत्र अब दक्षिण-पश्चिम के पास केंद्रित है. अगले दो दिनों के दौरान इसे धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में झारखंड होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. इससे अगले 24 से 48 घंटे में झारखंड में भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
सोमवार को मेदिनीनगर में 28 मिमी व रांची में छह मिमी बारिश हुई
रांची सहित कई इलाकों में सोमवार को रूक-रूक कर बारिश होती रही. सबसे अधिक मेदिनीनगर में 28 मिमी बारिश हुई, जबकि बोकारो में 17 मिमी, जमशेदपुर में 11 मिमी व रांची में छह मिमी बारिश हुई.
झारखंड के प्रत्येक जिले में कहां कितनी बारिश हो गयी
जिला–बारिश (मिमी में)–सामान्य बारिश (मिमी में)
पूर्वी सिंहभूम–717–304.6
रांची–670.8–263
लातेहार–608.4–241.6
सरायकेला-खरसांवा–607.2–268.4
रामगढ़–587.8–255.7
सिमडेगा–584–311.4
पश्चिमी सिंहभूम–485.7–260.6
खूंटी–474.1–269.7
धनबाद–465.2–278.5
लोहरदगा–436.1–252.8
चतरा–420.9–226.8
गुमला–413.2–265.9
जामताड़ा–389–280.5
हजारीबाग–367.6–262.1
बोकारो–364.3–226.5
पलामू–354.2–173.7
दुमका–337.4–266.8
कोडरमा–294.9–230.7
गिरिडीह–286.2–256.9
साहिबगंज–253–319.2
पाकुड़–242.3–309.4
गोड्डा–169.3–231.6
देवघर–162.9–254.6
गढ़वा–150.8–187
ये भी पढ़ें: झारखंड में बीएड, एमएड और बीपीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट रद्द, प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया भी स्थगित