Jharkhand Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड में 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 2 दिन तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी. रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में 23 और 24 जुलाई को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने रविवार 20 जुलाई को एक स्पेशल बुलेटिन जारी करके कहा है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है.
सक्रिय है मानसून ट्रफ
मौसम केंद्र ने कहा है कि सक्रिय मानसून ट्रफ (Monsoon Trough), वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव का क्षेत्र), उत्तरी बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावनाओं के मद्देनजर झारखंड का मौसम बदलेगा. कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी.
वर्षा का खेती, यातायात पर पड़ सकता है बड़ा असर
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि इस मौसमी सिस्टम की वजह से क्षेत्र में नमी और हवाएं संगठित होकर ऊपर उठेंगीं और मेघ गर्जन और वर्षा को बढ़ायेंगे. इसकी वजह से सामान्य जनजीवन, खेती और यातायात पर बड़ा असर पड़ सकता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
23 जुलाई 2025 को किन जिलों में सबसे ज्यादा असर?
सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, देवघर, जमुई, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
24 जुलाई 2025 को इन जिलों में सबसे ज्यादा असर
24 जुलाई 2025 को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेल-खरसावां जिले में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.
इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश-वज्रपात संभव
बोकारो, धनबाद, देवघर, जमुई, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में भी भारी वर्षा का खतरा है. इन जिलों में तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा तक) भी चल सकती हैं, जिससे पेड़ों के गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने, और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
कृषि, पशुपालन एवं जनजीवन पर क्या होगा असर?
- कृषि : खेतों में जलभराव से धान, मक्का, दाल आदि खरीफ फसलों को नुकसान हो सकता है. बोयी गयी फसलों का अंकुरण प्रभावित हो सकता है. सब्जियों के सड़ने की आशंका है.
- पशुपालन : मवेशियों को सुरक्षित आश्रय में रखें और खुली जगह पर न छोड़ें.
- जनजीवन : जिलों में सड़क और रेल परिवहन, बिजली, पानी की आपूर्ति व स्कूल-कॉलेज प्रभावित हो सकते हैं.
बचाव एवं सुझाव
मौसम विभाग ने प्रशासन एवं नागरिक दोनों सतर्क रहने की सलाह दी है. कहा है कि सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. किसान फसलों की रक्षा के लिए खेतों में जल निकासी का उचित प्रबंधन करें और घर में रखी गयी सब्जियों-फलों को सुरक्षित स्थान पर रखें. मौसम विभाग ने कहा है कि अनावश्यक यात्रा का जोखिम न लें.
इसे भी पढ़ें
लातेहार के स्कूल में यौन शोषण मामले में सरकार पर भाजपा का हमला, कहा- अफसर करेंगे कोर्ट का काम?
झरिया में 5940 करोड़ रुपए से होगा 1.4 लाख से अधिक परिवारों का पुनर्वास, योजना तैयार
भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान