Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए गए हैं. इस संबंध में केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव जगनाथ श्रीनिवासन के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी है. वर्तमान चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के त्रिपुरा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरण के बाद तथा नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की शपथ लेने तक जस्टिस प्रसाद चीफ जस्टिस के दायित्व का निर्वहन करेंगे. नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 23 जुलाई की सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. वह 22 जुलाई को रांची आएंगे.
तरलोक सिंह चौहान नियुक्त किए गए हैं नए चीफ जस्टिस
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को त्रिपुरा का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. पिछले दिनों राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट जारी किया था.
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन का झारखंड को एशिया के सबसे बड़े अत्याधुनिक अस्पताल का तोहफा, यह बैंक देगा 1 हजार करोड़, क्या होगा खास?
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट से धनबाद सांसद ढुलू महतो को बड़ी राहत, यह जनहित याचिका हो गयी खारिज
ये भी पढ़ें: Lightning Strike: झारखंड में आसमान से बरसी मौत, मां ने तोड़ा दम, 21 साल की बेटी झुलसी, धनरोपनी के दौरान हुआ हादसा