22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट में CBI ने JPSC परीक्षाओं में गड़बड़ी मामले में दायर किया सप्लीमेंट्री एफिडेविट, 19 फरवरी को अगली सुनवाई

Jharkhand High Court: प्रथम और द्वितीय जेपीएससी समेत 12 परीक्षाओं में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग वाली जनहित याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. खंडपीठ ने सीबीआई का पक्ष सुना. सीबीआई की ओर से पूरक शपथ पत्र दायर किया गया. 19 फरवरी को अगली सुनवाई होगी.

Jharkhand High Court: रांची-झारखंड हाईकोर्ट ने प्रथम और द्वितीय जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता सहित 12 परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने सीबीआई का पक्ष सुना. सीबीआई की ओर से पूरक शपथ पत्र दायर किया गया. इसके बाद अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी.

पूरक शपथ पत्र के माध्यम से चार्जशीट दायर की


इससे पहले सीबीआई की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ने खंडपीठ को बताया कि विशेष अदालत में दायर चार्जशीट की प्रति दाखिल करने के लिए पूरक शपथ पत्र तैयार हो गया है. आज उसे दाखिल कर दिया जायेगा. इसके बाद सीबीआई की ओर से पूरक शपथ पत्र के माध्यम से चार्जशीट दायर की गयी. जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरावाल और अधिवक्ता प्रिंस कुमार उपस्थित थे.

सीबीआई जांच की मांग की गयी थी

प्रार्थी बुद्धदेव उरांव और पवन कुमार चौधरी ने अलग-अलग जनहित याचिका दायर कर जेपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है. पूर्व की सुनवाई में सीबीआई की ओर से मौखिक रूप से बताया गया था कि प्रथम और द्वितीय जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित आरसी-5/2012 व आरसी-6/2012 में आरोप पत्र दायर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Road Accident In UP: महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं झारखंड-बिहार की दो महिला श्रद्धालुओं की मौत, एक घायल

ये भी पढ़ें: No Helmet No Petrol: ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ का पेट्रोल पंपों पर कितना हो रहा पालन, एक्शन लेंगे DTO?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel