Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के गणित और विज्ञान का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी करेगा. सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी करेगा. जेएसएससी ने झारखंड हाईकोर्ट में इस बाबत शपथ पत्र दायर किया है. पिछली सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की थी और समय सीमा निर्धारित करते हुए शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया था. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है.
पिछली सुनवाई में प्रगति रिपोर्ट देख नाराज थी खंडपीठ
झारखंड हाईकोर्ट ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में पिछली सुनवाई में जेएसएससी पर नाराजगी जाहिर की थी. प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट पर खंडपीठ नाराज दिखी थी. जेएसएससी ने 26 हजार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए समय सीमा देने का आग्रह किया था, लेकिन उसके अनुसार भी नियुक्ति प्रक्रिया में प्रगति नहीं हुई थी. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए JSSC को समय सीमा निर्धारित कर शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें: Good News: शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में हुआ थोड़ा सुधार, झारखंड में जारी है पूजा-अर्चना का दौर
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी कल रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा में रेहला फोर लेन रोड का करेंगे उद्घाटन, देखें शेड्यूल