Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को त्रिपुरा का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट जारी कर दिया है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसकी सिफारिश की थी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
सोशल मीडिया पर केंद्रीय कानून मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति ने न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के साथ-साथ मुख्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: पलामू में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति कैसे होगी? झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कर दिया क्लियर
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. अब इन्हें झारखंड के नए चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड के 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 15 और 16 जुलाई को 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़ें: धनबाद के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनेरगा मजदूरों और ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस ने शिक्षक को ऐसे सुरक्षित निकाला