Jharkhand IAS Transfer & Posting: रांची-झारखंड के कई आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. कुछ को नयी जिम्मेदारी तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राज्य सरकार ने आईएएस रविशंकर शुक्ला को झारखंड का नया उत्पाद आयुक्त बनाया है. सुशांत गौरव को रांची नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. संदीप कुमार को जेपीएससी सचिव बनाया गया है. लोकेश मिश्रा जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक बनाए गए हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गयी है.
भोर सिंह यादव झारखंड के नए कृषि निदेशक
आईएएस अधिकारी शेखर जमुआर झारखंड के नए खेलकूद निदेशक बनाए गए हैं. संजीव कुमार बेसरा राज्य के नए परिवहन आयुक्त बनाए गए हैं. रविरंजन कुमार विक्रम को झारखंड का श्रमायुक्त बनाया गया है. आदित्य कुमार आनंद पशुपालन निदेशक बनाए गए हैं. कुलदीप चौधरी आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाए गए हैं. भोर सिंह यादव झारखंड के कृषि निदेशक बनाए गए हैं. अन्य आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: गैंगस्टर अमन साव मुठभेड़ में क्यों दर्ज नहीं की गयी ऑनलाइन FIR? हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें: कौन हैं डॉ पार्वती तिर्की? हिन्दी कविता संग्रह ‘फिर उगना’ के लिए मिलेगा साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार
ये भी पढ़ें: रांचीवाले हो जाएं सावधान! भारी से बहुत भारी बारिश का है रेड अलर्ट, DC ने जारी की गाइडलाइंस