23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज, असीम कुमार लीजेंडरी मॉडल अवार्ड से होंगे सम्मानित

Jharkhand International Film Festival 2025: झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफा) के छठे सीजन की आज शुरुआत होगी. उद्घाटन समारोह दोपहर तीन बजे होगा. 400 से अधिक झारखंड के कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. असीम कुमार लीजेंडरी मॉडल के अवार्ड से सम्मानित होंगे.

Jharkhand International Film Festival 2025: रांची-झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफा) के छठे सीजन की शुरुआत शनिवार को होगी. उद्घाटन समारोह दोपहर तीन बजे होगा. इसमें 400 से अधिक झारखंड के कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. झारखंड के कलाकारों की प्रस्तुति एवं पारंपरिक परिधान खास होंगे. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मॉडल झारखंडी परिधान को मंच पर उतारेंगे. रैंप वॉक के माध्यम से झारखंड की कला संस्कृति और झारक्राफ्ट के उत्पादों को दिखाया जायेगा. इसके पहले चयनित फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हो जायेगा. सबसे पहले स्कूली बच्चों को मैरीकॉम फिल्म दिखायी जायेगी. वहीं शाम चार बजे प्रसिद्ध गायिका ऊषा मंगेशकर रांची पहुंचेंगी.

लीजेंडरी मॉडल के अवार्ड से सम्मानित होंगे असीम कुमार


फिल्म महोत्सव में जाने-माने बिजनेसमैन व मॉडल असीम कुमार भी शामिल होंगे. उन्हें 60 साल से ऊपर के उम्रवाले लीजेंडरी मॉडल का अवार्ड राज्यपाल देंगे. असीम कुमार को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. वे समाज सेवा, अंतरराष्ट्रीय मोटर बाइकिंग, मॉडलिंग, कविता और कुकिंग में खास रुचि रखते हैं. असीम कुमार की स्कूलिंग संत जेवियर स्कूल डोरंडा से हुई है. ग्रेजुएशन संत जेवियर कॉलेज रांची से किया है. इसके बाद बीआइटी मेसरा से बिजनेस में मास्टर डिग्री हासिल की. उन्होंने 1989 में कोलकाता स्थित एक चमड़ा निर्यातक फैक्ट्री से करियर की शुरुआत की थी. फिर दो वर्ष पेरिस चले गये. 1992 से 1995 तक यूरोप, अमेरिका और इस्ट एशिया का भ्रमण किया. 1996 में नोएडा में अपनी निर्यात कंपनी स्थापित की. उनका कहना है कि रांची की पवित्र धरती पर जन्म लेना ही सबसे बड़ा प्रेरणा स्त्रोत रहा क्योंकि बिरसा मुंडा के संघर्ष से लेकर झारखंड राज्य की स्थापना तक यहां के लोगों ने संघर्ष देखा है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म महोत्सव से यहां की फिल्म इंडस्ट्री को एक्सपोजर मिलेगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel