24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : झारखंड में नयी टेक्सटाइल पॉलिसी का हो रहा है इंतजार

झारखंड में टेक्सटाइल पॉलिसी की अवधि 18 सितंबर 2023 को ही समाप्त हो गयी.

रांची. झारखंड में टेक्सटाइल पॉलिसी की अवधि 18 सितंबर 2023 को ही समाप्त हो गयी है. अभी राज्य में कोई टेक्सटाइल पॉलिसी नहीं है. नयी पॉलिसी लागू करने की बात कही गयी थी, पर अब तक नयी पॉलिसी नहीं आ सकी है. उद्योग विभाग में नयी पॉलिसी की तैयारी चल रही है. सभी राज्यों की पॉलिसी मंगा कर उसका अध्ययन भी कर लिया गया है. बताया गया कि नयी पॉलिसी नहीं होने की वजह से नये उद्यम स्थापित करने में उद्यमियों को परेशानी हो रही है. चेंबर समेत कई संगठनों ने राज्य सरकार से इसकी मांग की थी, तब नयी पॉलिसी लाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. गौरतलब है टेक्सटाइल पॉलिसी 2016 में बनी थी, जो 18.9.2021 तक के लिए ही लागू की गयी थी. बाद में इसे 18.9.2022 व फिर 18.9.2023 तक के लिए अवधि विस्तार दिया गया.

नयी पॉलिसी का प्रस्ताव हो रहा तैयार

सूत्रों ने बताया कि नयी पॉलिसी का प्रस्ताव तैयार हो रहा है. नयी और पुरानी पॉलिसी में काफी हद तक समानता है. पॉलिसी के प्रस्ताव में भूमि की कीमत पर 50% छूट, जिसका भुगतान पांच वर्ष के दौरान 10 बराबर किस्तों में करने का प्रस्ताव है. वहीं, 20 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी देने की बात की गयी है, जो अधिकतम 50 करोड़ रुपये तक होगी. वहीं, स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क में शत प्रतिशत छूट देने का प्रावधान है. कर्मियों के प्रशिक्षण व कौशल विकास के लिए एक बार में 13000 रुपये प्रति कर्मचारी देने का प्रावधान किया गया है. पॉलिसी में महिला कर्मचारी को प्रतिमाह 6000 रुपये व पुरुष कर्मचारी को प्रतिमाह पांच हजार रुपये रोजगार सब्सिडी के रूप में अगले सात वर्षों तक देते रहने के प्रावधान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल यह प्रस्ताव विभाग के पास ही है. बताया गया कि सरकार से मंजूरी मिलते ही इसे लागू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel