22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में करमा पूजा : रांची विश्वविद्यालय में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की पूजा अर्चना

झारखंड समेत देश भर के आदिवासी करमा पूजा मना रहे हैं. शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सामाजिक संगठनों की ओर से भी करमा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची विश्वविद्यालय में आयोजित ‘करम महोत्सव’ में भाग लिया.

Undefined
झारखंड में करमा पूजा : रांची विश्वविद्यालय में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की पूजा अर्चना 7

झारखंड समेत देश भर के आदिवासी करमा पूजा मना रहे हैं. शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सामाजिक संगठनों की ओर से भी करमा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रांची विश्वविद्यालय में आयोजित ‘करम महोत्सव’ में भाग लिया. इस अवसर पर राधाकृष्णन ने कहा कि ‘करमा पूजा’, जिसे ‘करम पर्व’ के रूप में भी मनाया जाता है, हमारे राज्य के सबसे बड़े त्योहारों में एक है.

Undefined
झारखंड में करमा पूजा : रांची विश्वविद्यालय में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की पूजा अर्चना 8

यह पर्व देश की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाता है. इसे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक संरक्षित करने में मदद करता है. जिस तरह केला का एक पेड़ अपने पीछे नन्हे पौधे को छोड़ जाता है, उसी प्रकार यह उत्सव भी भावी पीढ़ी के लिए सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करता है.

Undefined
झारखंड में करमा पूजा : रांची विश्वविद्यालय में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की पूजा अर्चना 9

उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड की संस्कृति बहुत जीवंत है. यहां विभिन्न धर्मों, समुदायों, भाषाओं और संस्कृतियों के लोग रहते हैं. हमारा देश अनेकता में एकता का अनुपम व उत्कृष्ट उदाहरण है.

Undefined
झारखंड में करमा पूजा : रांची विश्वविद्यालय में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की पूजा अर्चना 10

राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के गहरे व अटूट रिश्ते को दर्शाता है. हमारे जनजातीय भाई-बहन सही मायने में प्रकृति के संरक्षक हैं. प्रकृति की रक्षा करने का बोध उनके हृदय में है. वे प्रकृति का मान-सम्मान करते हैं एवं पूरी दुनिया को इसके संरक्षण का संदेश देते हैं.

Undefined
झारखंड में करमा पूजा : रांची विश्वविद्यालय में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की पूजा अर्चना 11

उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरा विश्व पर्यावरण संबंधी विभिन्न चुनैतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में करमा पूजा पूरे विश्व के लिए एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करता है. राज्यपाल ने इस अवसर पर झारखंड के समृद्ध भविष्य का आशीर्वाद मांगते हुए सभी की खुशहाली की कामना की.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel