Jharkhand Liquor Scam: रांची-झारखंड शराब घोटाले में गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे समेत चार अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शराब घोटाले में इन्हें पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. जिन चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें तत्कालीन उत्पाद सचिव (आईएएस) विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह, जियाडा के रीजनल डायरेक्टर और जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम सुधीर कुमार और वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास शामिल हैं.
ये हैं वो चार अधिकारी, जिन्हें किया गया सस्पेंड
झारखंड के तत्कालीन उत्पाद सचिव (आईएएस) विनय चौबे, जियाडा के रीजनल डायरेक्टर और जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम सुधीर कुमार और वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास को कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग की ओर से सस्पेंड किया गया है, जबकि संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को उत्पाद विभाग की ओर से निलंबित किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें: ऐसे लक्षण हों तो जरूर पहनें मास्क, डॉक्टर से लें सलाह, कोरोना से बचाव के लिए DC की रांचीवासियों को सलाह
एसीबी की रिमांड पर हैं विनय चौबे और गजेंद्र सिंह
आईएएस विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह एसीबी की दो दिनों की रिमांड पर हैं. गुरुवार और शुक्रवार को उनसे एसीबी के अधिकारी पूछताछ करेंगे. राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सुधीर कुमार और सुधीर कुमार दास रांची की बिरसा मुंडा जेल में हैं. एसीबी अब तक पांच आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.
किन्हें कब गिरफ्तार किया गया?
विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 20 मई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद जियाडा के रीजनल डायरेक्टर और जेएसबीसीएल के तत्कालीन जीएम सुधीर कुमार और जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और मार्शन के प्रतिनिधि नीरज को 22 मई को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से JMM नेता अंतु तिर्की समेत 4 को बड़ी राहत, जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में हैं आरोपी