23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Chunav: खूंटी, लोहरदगा पलामू और सिंहभूम में थमेगा आज चुनाव प्रचार, असम के CM करेंगे जनसभा

सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. शाम पांच बजे के बाद इन इलाकों में किसी प्रकार की सभी नहीं कर पाएंगे.

रांची : देश के चौथे और झारखंड के पहले चरण के चुनाव के लिए सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू में शनिवार को प्रचार बंद हो जायेगा. संंबंधित क्षेत्रों में शाम पांच बजे से सभा, रैली, बैठक या लाउस्पीकर के जरिये प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, प्रत्याशियों डोर-टू-डोर प्रचार जारी रख सकेंगे. 13 मई की सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि मतदान के लिए बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान कार्य के लिए बूथों पर पर्याप्त संख्या में इवीएम उपलब्ध करा दिये गये हैं.

खूंटी में असम के सीएम हेमंता विश्व शर्मा की सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिमरिया पहुंचेंगे. वह सिमरिया के मुरवे फुटबॉल मैदान में चतरा से भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3:00 बजे से आयोजित जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी नेता मौजूद रहेंगे. इधर, असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंता विश्व शर्मा तमाड़ के रायडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह खूंटी से पार्टी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. मौके पर प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

दुमका, राजमहल और गोड्डा से अब तक 18 नामांकन

रांची. देश के सातवें और राज्य के चौथे चरण के चुनाव में दुमका, राजमहल व गोड्डा से अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के चौथे दिन तक दुमका से तीन, राजमहल से पांच और गोड्डा संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. 11 मई को माह का तीसरा शनिवार होने के कारण नामांकन कार्य नहीं होगा. जबकि, 12 मई रविवार को भी अवकाश के कारण नामांकन का कार्य बंद रहेगा. इन सीटों पर 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 15 मई को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गयी है. इस चरण के लिए एक जून को मतदान होगा.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर, चतरा के सिमरिया में भरेंगे हुंकार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel