27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Monsoon: झारखंड में मानसून की बारिश ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड

Jharkhand Monsoon: झारखंड के 3 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. बाबा नगरी देवघर में अब तक 131.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, तो गोड्डा में 117.5 मिलीमीटर और पाकुड़ में 178.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. देवघर में 185.6 मिमी वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है. इसी तरह गोड्डा में 169.1 मिमी को और पाकुड़ में 226.3 मिमी वर्षा को सामान्य बारिश माना जाता है. देवघर में सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश हुई है, तो गोड्डा में 30 फीसदी और पाकुड़ में 21 फीसदी कम वर्षा हुई है.

Jharkhand Monsoon: झारखंड में मानसून की बारिश लगातार हो रही है. जून 2025 में हुई मानसून की वर्षा ने पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम केंद्र रांची ने सोमवार 30 जून 2025 को यह जानकारी दी. मौसम विभाग की ओर से जारी स्पेशल बुलेटिन ‘झारखंड मानसून रेनफॉल – जून 2025’ में बताया गया है कि वर्ष 2015 से वर्ष 2025 के सबसे ज्यादा 348.9 मिलीमीटर वर्षा जून 2025 में हुई है. अब तक 4 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है, 3 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है और 14 जिलों में सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हुई है.

13 जिलों में 282 मिलीमीटर से अधिक वर्षा

झारखंड के 13 जिले ऐसे हैं, जहां 282 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है. 2 जिलों में 500 मिलीमीटर और 2 जिलों में 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. 6 जिलों में 300 मिलीमीटर से अधिक और 2 जिलों में 400 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है.

पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 607.8 मिमी बारिश

पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक सबसे ज्यादा 607.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके बाद नंबर आता है रांची का. रांची में 600.5 मिमी वर्षा हुई है. लातेहार में 508.7 मिमी, सरायकेला-खरसावां में 501.6 मिमी, रामगढ़ में 486.2 मिमी, सिमडेगा में 441.6 मिमी, लोहरदगा में 395.1 मिमी, पश्चिमी सिंहभूम में 382.5 मिमी, खूंटी में 380.5 मिमी, चतरा में 375.4 मिमी, धनबाद में 343.4 मिमी, गुमला में 322.2 मिमी और बोकारो में 282.2 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर, गोड्डा, पाकुड़ में सामान्य से कम वर्षा

झारखंड के 3 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. बाबा नगरी देवघर में अब तक 131.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, तो गोड्डा में 117.5 मिलीमीटर और पाकुड़ में 178.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. देवघर में 185.6 मिमी वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है. इसी तरह गोड्डा में 169.1 मिमी को और पाकुड़ में 226.3 मिमी वर्षा को सामान्य बारिश माना जाता है. देवघर में सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश हुई है, तो गोड्डा में 30 फीसदी और पाकुड़ में 21 फीसदी कम वर्षा हुई है.

Jharkhand Monsoon: किस जिले में कितनी वर्षा

जिला का नामवर्षापात
पूर्वी सिंहभूम607.8 मिलीमीटर
रांची600.5 मिलीमीटर
लातेहार508.7 मिलीमीटर
सरायकेला-खरसावां501.6 मिलीमीटर
रामगढ़486.2 मिलीमीटर
सिमडेगा441.6 मिलीमीटर
लोहरदगा395.1 मिलीमीटर
पश्चिमी सिंहभूम382.5 मिलीमीटर
खूंटी380.5 मिलीमीटर
चतरा375.4 मिलीमीटर
धनबाद343.4 मिलीमीटर
गुमला322.2 मिलीमीटर
बोकारो282.2 मिलीमीटर
स्रोत : मौसम केंद्र, रांची

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: जमशेदपुर से गुजर रहा मानसून ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

भोगनाडीह की दमनकारी घटना हेमंत सोरेन सरकार के पतन का कारण बनेगी, बोले बाबूलाल मरांडी

हूल दिवस पर भोगनाडीह में ग्रामीण-पुलिस संघर्ष, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- भाजपा की साजिश

सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel