Jharkhand Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज 1 अगस्त को शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित किया. सदन को संबोधित करते हुए स्पीकर ने बताया कि सत्र 1 से 7 अगस्त तक आहूत है, जिसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे. 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.
शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
स्पीकर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बीते करीब एक माह से अस्वस्थ्य होने का जिक्र किया. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का इस राज्य के प्रति भूमिका और योगदान किसी से छुपा हुआ नहीं है. मानसून सत्र के पहले दिवंगत हुई कई प्रतिष्ठित हस्तियों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही सभा की कार्रवाई 4 अगस्त, सोमवार अपराह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित की गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मानसून सत्र का शेड्यूल
- 1 अगस्त 2025: राज्यपाल की सहमति प्राप्त विधेयक सदन के पटल पर रखे जायेंगे. और दिवंगत विभूतियों को याद किया जायेगा.
- 4 अगस्त 2025: वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.
- 5 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर चर्चा.
- 6 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक
- 7 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प
इसे भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana: रक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपये
VIDEO: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में दुल्हन-सा सजा धनबाद, हर कोना चमक उठा