Jharkhand News: राजधानी रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक शुरू हो गयी है. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रमुख नेता और मंत्री शामिल हुए हैं.
सीएम ने किया अमित शाह का स्वागत
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुलदस्ता और एक पेंटिंग देकर स्वागत किया. वहीं अन्य अतिथियों का भी सीएम ने पौधा देकर स्वागत किया. मुख्य मंच पर अमित शाह के एक तरफ हेमंत सोरेन और दूसरी तरफ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी बैठे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी मंच पर मौजूद हैं.

सीएम करेंगे बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग
इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के लिए विशेष पैकेज समेत कोल कंपनियों पर बकाये 1.36 लाख करोड़ रुपये की भी मांग करेंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में 20 महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी. जिसमें प्रमुख रूप से गांवों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने, बिजली वितरण सिस्टम के घाटे को कम करने, अर्बन मास्टर प्लान, जलाशयों के विवाद, यौन अपराधों की जांच, बोर्ड निगमों की परिसंपत्ति व देनदारियों के बंटवारे, खनिजों की नीलामी, स्कूलों में ड्रॉपआउट और सहकार से समृद्धि योजना पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें
मूसलाधार बारिश के बीच जामताड़ा में बड़ा हादसा, मिट्टी का घर ढहने से दादी व पोते की मौत