23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: NIA ने PLFI के विस्तार मामले में इन दो लोगों पर दाखिल किया चार्जशीट, जानें क्या है आरोप

Jharkhand News: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने पीएलएफआई से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. ये संगठन के धमकी भरे पर्चे भेजने का काम करते थे.

रांची : झारखंड और पड़ोसी राज्यों में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के संगठन विस्तार से जुड़े मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दो और आरोपियों के खिलाफ रांची स्थित एनआइए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया है. इसमें खूंटी जिला के रहने वाले नीलांबर गोप उर्फ डेलगा उर्फ डिकल और शिव कुमार साहू पर आइपीसी की धारा 120 बी आर/डब्ल्यू 384 और धारा 13, 17, 18 के तहत व यूए (पी) अधिनियम की धारा 20 के तहत पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

शिव कुमार साहू और नीलांबर गोप संगठन के लिए धमकी भरा पर्चा भेजने का करते थे काम

एनआईए की जांच के अनुसार, शिव कुमार साहू और नीलांबर गोप पीएलएफआई के धमकी भरे पर्चे भेजने का काम करते थे. एनआइए ने 11 अक्तूबर 2023 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में आरसी-04/2023/एनआइए/आरएनसी में पीएलएफआइ के सदस्यों के रूप में पहचाने गये दोनों आरोपियों की संलिप्तता स्थापित की है.

क्या है मामला

यह मामला झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में विभिन्न कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, रेलवे ठेकेदारों, व्यापारियों आदि से जबरन वसूली के माध्यम से धन जुटाने में पीएलएफआइ कैडरों की संलिप्तता से संबंधित है. पीएलएफआइ सदस्यों ने इन राज्यों में संगठन को पुनर्जीवित करने और मजबूत करने के उद्देश्य से जनता, विशेषकर व्यापारियों और ठेकेदारों के बीच आतंक पैदा करने के लिए हत्या, आगजनी व हिंसक हमलों सहित विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रांची स्मार्ट सिटी, मंत्रियों के आवासों को इस तारीख तक सौंपने का दिया निर्देश

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel