24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: अब किसी भी जुलूस के दौरान नहीं कटेगी बिजली, झंडों और डीजे वाहनों की ऊंचाई रहेगी कम, निर्देश जारी

Jharkhand News: अब झारखंड में किसी भी पर्व-त्योहारों में निकलने वाले जुलूस और शोभायात्रा के मद्देनजर बिजली नहीं काटी जायेगी. जेबीवीएनएल ने राज्य के सभी आयोजकों/समितियों, श्रद्धालुओं और नागरिकों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दिया है. एसओपी का पालन नहीं करने और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Jharkhand News: झारखंड वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल अब झारखंड में किसी भी पर्व-त्योहारों में निकलने वाले जुलूस और शोभायात्रा के मद्देनजर बिजली नहीं काटी जायेगी. इस संबंध में झारखंड हाइकोर्ट द्वारा 10 जून 2025 को पारित आदेश के आलोक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने राज्य के सभी आयोजकों/समितियों, श्रद्धालुओं और नागरिकों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दिया है. इस एसओपी में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

4 मीटर से अधिक नहीं होगी झंडों की ऊंचाई

जेबीवीएनएल द्वारा जारी एसओपी के अनुसार किसी भी शोभायात्रा में लेकर चलने वाले झंडों की ऊंचाई कम करनी होगी. झंडों की अधिकतम ऊंचाई 4 मीटर तय की गयी है. इसके अलावा जो वाहन जुलूस में शामिल होंगे, उसमें यदि झंडा या डीजे लगाया जाता है, तो भी उसकी ऊंचाई 4 मीटर या 13 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए. एसओपी का पालन नहीं करने और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

घंटों गुल रहती थी बिजली

गौरतलब है कि रामनवमी, सरहुल, मोहर्रम आदि त्योहारों के दौरान निकलने वाले जुलूस और शोभायात्रा के मद्देनजर घंटों बिजली काटी जाती थी. इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब लोगों को इस समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.

जेबीवीएनएल द्वारा जारी एसओपी

  • विभिन्न त्योहारों/शोभायात्रा के दौरान सामान्यतः विद्युत आपूर्ति बंद नहीं होगी.
  • जुलूस / शोभायात्रा में निकलने वाले झंडे, वाहनों पर साउंड सिस्टम (डीजे) एवं झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 4 मीटर (13 फीट) तक सीमित हो.
  • बसों एवं अन्य बड़े वाहनों की छत पर कोई व्यक्ति न बैठे एवं उस पर किसी तरह की कोई ऊंची सामग्री ऊंचा झंडा न लगा हो. जिसकी जमीन से कुल ऊंचाई चार मीटर (13 फीट) से ज्यादा न हो.
  • यदि झंडा खड़ा करना हो, तो झंडा खड़ा करने के समय बिजली के तारों/ उपकरणों को ध्यान में रखते हुए ही झंडा खड़ा किया जाये. किसी तरह की लापरवाही से कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
  • समितियों द्वारा पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर्स को तैनात रखना होगा. समिति के वॉलेंटियर्स शोभायात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं पर लगातार विशेष निगरानी रखेंगे, ताकि कोई दुर्घटना न हो.
  • श्रद्धालु आम जनता मार्ग में पड़ने वाले बिजली के तारों/उपकरणों को छूने अथवा किसी डंडे या अन्य माध्यम से भी संपर्क करने की कोशिश न करें.
  • विद्युत विभाग द्वारा 24×7 चलनेवाले विद्युत नियंत्रण कक्ष का गठन किया जायेगा, जिससे पर्याप्त संख्या में विद्युत पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती रहेगी. इसकी पूरी सूचना संपर्क सूत्र के साथ आयोजक समितियों/जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के साथ स्थानीय प्रमुख अखबारों एवं अन्य माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
  • त्योहार से पूर्व संबंधित मुख्य स्थलों एवं शोभायात्रा/जुलूस से संबंधित मार्गों के विद्युत्त पोल, झूले हुए तार, ट्रांसफार्मर एवं विद्युत के अन्य उपकरणों का विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कराया जायेगा.
  • प्रमुख स्थलों एवं जुलूस /शोभायात्रा के मार्गों पर पर्याप्त संख्या में विद्युत कर्मियों की तैनाती की जायेगी.
  • शोभायात्रा के मार्ग में आ रहे विद्युत ट्रांसफार्मर एवं अन्य उपकरणों में टेंपररी बेरिकेड, वार्निंग साइन, डेंजर बोर्ड आदि लगाया जायेगा.
  • शोभायात्रा में बड़ी और ऊंची गाड़ियों का इस्तेमाल समिति द्वारा नहीं किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News : टाइगर पुलिस नहीं, अब सिटी हॉक्स के नाम से बाइक पेट्रोलिंग करेगी पुलिस

आज 25 जून 2025 को 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां जानें एक-एक जिले का रेट

Dhanbad News : जिले के प्रखंड कार्यालयों पर भाजपा का विरोध प्रदर्शन

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel