Jharkhand News : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखंड के सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. इस दिन सभी स्कूलों में योग संगम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूल के सभी बच्चे, शिक्षक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य योग करेंगे. इस संबंध में राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया है. मालूम हो राज्य के सरकारी स्कूलों में हर महीने के तीसरे शनिवार को अवकाश होता है. लेकिन, योग दिवस के अवसर पर यह छुट्टी रद्द की गयी है.
सुबह 6:30 बजे से होगा योगाभ्यास
विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार 21 जून को योग दिवस के अवसर पर सभी सरकारी स्कूलों में सुबह 6:30 बजे से 7:45 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्कूल के सभी बच्चे, शिक्षक, अभिभावक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोगों को भी बुलाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी स्कूलों को आयोजन से संबंधित रिपोर्ट गूगल शीट पर देने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें
साहिबगंज के बोरियो में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, शिकायत करने वाले को जान से मारने की धमकी
घर बैठे चाहिए 30,000 रुपये, तो तुरंत करें ये काम, मौका छूटा तो नहीं मिलेगी बड़ी रकम