22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: BJP का बोर्ड लगाकर घूम रहे दो युवकों की गुंडागर्दी, थाने में ही दारोगा को जमकर पीटा

Jharkhand News: बीजेपी का बोर्ड लगाकार घूम रहे दो युवकों ने लालपुर थाना में पदस्थापित दारोगा अमित कुमार दास की जमकर पिटाई कर दी. एएसआइ सुनील मुर्मू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

Jharkhand News, रांची : लालपुर थाना के दारोगा अजय कुमार दास की पिटाई मामले में पुलिस ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति (अनुसूचित जनजाति मोर्चा) का बोर्ड कार में लगा कर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में रविरंजन लकड़ा (38) व विनोद लकड़ा (37) शामिल हैं. दोनों पर दारोगा पर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गलत तरीके से भाजपा का बोर्ड लगाने और गाली-गलौज व वर्दी उतरवाने की धमकी देने का आरोप है. दोनों आरोपी सदर थाना क्षेत्र के टुंकीटोला के रहनेवाले हैं. आरोपियों के नशे में होने की भी बात सामने आयी है, इसलिए पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच भी करायी है. एएसआइ सुनील मुर्मू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला :

दर्ज केस के अनुसार, एएसआइ सुनील मुर्मू छह सितंबर की रात 10 बजे गश्ती पर थे. वह न्यूक्लियस मॉल के पास देर रात 1.10 बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की कार (जेच01ईटी-9733) रांची के लालपुर चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसे चेकिंग के लिए रोका गया. चालक से ड्राइविंग लाइसेंस और पार्टी का बोर्ड लगाने से संबंधित डीटीओ से निर्गत अनुमति पत्र मांगा गया. इस पर दोनों खुद को राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए गाली- गलौज करते हुए दो मिनट में वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे.

गाली देने वाले दोनों युवकों लाया गया थाना

दोनों को थाना लाया गया. थाना में दारोगा ने जब दोनों से नाम व पता बताने को कहा, तो उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में केस कर देंगे. हमारा भाई भी डीएसपी है. हमारे पिताजी जेलर हैं. इसके बाद दोनों सरकारी दस्तावेज फाड़ने की कोशिश करने लगे. इस पर दारोगा अजय ने रोका तो दोनों ने उनकी पिटाई कर दी और दीवार से टकरा दिया. जिससे अजय घायल हो गये.

जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े हैं आरोपी

आरोपियों के पास से गलत तरीके से तैयार किये गये जमीन के कागजात और सादा स्टांप पेपर भी मिला है. यह स्टांप पेपर रविरंजन लकड़ा के नाम पर है. इसमें तिथि 31 मार्च 2018 लिखा है. इस संबंध में पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह किसी की भी जमीन बैकडेट से एग्रीमेंट कर बेच देते हैं. इसलिए सादा स्टांप पेपर रखा गया था.

Also Read: Jharkhand News: अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यार में धोखे की कभी नहीं सुनी होगी ऐसी दास्तां

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel