23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड नेत्र सोसाइटी देश में बेस्ट, 500 सदस्यों वाले समूह में लगाातर तीसरी बार जीता पुरस्कार

Jharkhand Ophthalmological Society Best in India: झारखंड नेत्र सोसाइटी लगातार तीसरी बार देश का सर्वश्रेष्ठ सोसाइटी चुना गया है. नारी शक्ति पुरस्कार विजेता डॉ भारती कश्यप ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एसिया-पैसिफिक एशिया-पैसिफिक नेत्र विज्ञान कांग्रेस में मिले इस सम्मान ने झारखंड का भी मान बढ़ाया है. देश-विदेश के डॉक्टरों ने झारखंड नेत्र सोसाइटी के कार्यों की तारीफ की.

Jharkhand Ophthalmological Society Best in India: झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को एक बार फिर देश में बेस्ट नेत्र सोसाइटी का पुरस्कार मिला है. यह लगातार तीसरा मौका है, जब इसे 500 सदस्यों वाले समूह में सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का पुरस्कार मिला है. वर्ष 2024-2025 में नेत्र रोग विशेषज्ञों और स्नातकोत्तर छात्रों के बीच वैज्ञानिक और शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम जनों में नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के सफल संचालन के लिए अखिल भारतीय नेत्र विज्ञान सोसाइटी के सभी सदस्यों के बीच झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को ‘सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. झारखंड नेत्र रोग सोसाइटी को वर्ष 2024-2025 में 100-500 सदस्यों के ग्रुप की श्रेणी में लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का सम्मान मिला है.

डॉ भारती कश्यप ने अपनी टीम के साथ लिया पुरस्कार

साइंटिफिक कमेटी कम मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ बीपी कश्यप, सेक्रेटरी डॉ सुजॉय सामंता, वाइस प्रेसिडेंट डॉ नीलेंदु मिश्रा, पूर्व सेक्रेटरी डॉ एसके मित्रा और कोषाध्यक्ष विभूतिभूषण ने 83वें अखिल भारतीय नेत्र सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन के साथ 40वें एशिया-पैसिफिक नेत्र विज्ञान अकादमी कांग्रेस अधिवेशन में यह पुरस्कार ग्रहण किया. एशिया-पैसिफिक नेत्र विज्ञान अकादमी कांग्रेस के प्रेसिडेंट डॉ ललित वर्मा ने सोसाइटी को यह पुरस्कार दिया. अंतरराष्ट्रीय समारोह में देश-विदेश के नेत्र चिकित्सकों ने झारखंड नेत्र सोसाइटी के कार्यों को सराहा.

  • एशिया-पैसिफिक नेत्र विज्ञान कांग्रेस नयी दिल्ली में झारखंड नेत्र सोसाइटी को मिला पुरस्कार
  • देश विदेश के नेत्र चिकित्सकों ने भी झारखंड में चलाये गये नेत्र जागरूकता अभियान को सराहा
  • एक वर्ष में झारखंड में नेत्र सुरक्षा के लिए 142 आयोजित हुए ‘मेगा विजन फॉर झारखंड’ अभियान
  • एक साल में पूरे झारखंड में 94 वैज्ञानिक सत्र और 54 सर्जिकल प्रशिक्षण वेट लैब का हुआ आयोजन

नयी दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में दिया गया पुरस्कार

सोसाइटी की मैनेजिंग कमेटी मेंबर सह चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी डॉ भारती कश्यप ने बताया कि नयी दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 83वें अखिल भारतीय नेत्र सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन सह 40वें एशिया-प्रशांत नेत्र विज्ञान अकादमी कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को यह पुरस्कार दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2 बड़े पुरस्कार के लिए नामित हुआ था झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी

दो बड़े पुरस्कार के लिए नामित हुआ था झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी
झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को इस वर्ष दो बड़े अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था. देश की सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का राष्ट्रीय सम्मान. यह पुरस्कार सदस्यता संख्या (100 से कम सदस्यता, 100 से 500 सदस्यता, 500 से 1000 सदस्यता, 1000 से 1500 सदस्यता और 1500 से अधिक सदस्यता) के आधार पर विभिन्न समूहों के विजेता राज्यों में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए मिला है. झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी को वैज्ञानिक और शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम जनों के बीच नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने के लिए 100 से 500 सदस्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य सोसाइटी का सम्मान भी मिला है.

Dr Bhaarti Kashyap Ranchi
झारखंड नेत्र सोसाइटी देश में बेस्ट, 500 सदस्यों वाले समूह में लगाातर तीसरी बार जीता पुरस्कार 3

सोसाइटी ने झारखंड में चलाये 142 अभियान

नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ भारती कश्यप ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से खास बातचीत में कहा कि झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी के बैनर तले झारखंड के संताल परगना, पलामू, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान प्रमंडल के दूर-दराज के इलाकों में लोगों को नेत्रदान, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटिनोपैथी के बारे में जागरूक करने के लिए सोसाइटी ने 142 अभियान चलाये. पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा और टोंटो के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और संताल परगना के सबसे पिछड़े जिलों पाकुड़ और साहिबगंज में मेगा विजन फॉर झारखंड अभियान चलाये गये.

वेट लैब के माध्यम से सर्जिकल स्किल ट्रांसफर करता है झारखंड राज्य नेत्र सोसाइटी

उन्होंने कहा कि झारखंड में नेत्र चिकित्सकों और स्नातकोत्तर छात्रों को नेत्र उपचार की नयी तकनीक के बारे में जागरूक करने के लिए सोसाइटी ने कई शहरों में 94 वैज्ञानिक सेमिनार का आयोजन किया. कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल रांची, राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची, बोकारो जनरल हॉस्पिटल और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) रांची, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 54 वेट लैब के माध्यम से सर्जिकल स्किल ट्रांसफर कोर्स आयोजित किये गये.

इसे भी पढ़ें

5 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक करें

ये है झारखंड का ‘सर्वाधिक नक्सल प्रभावित’ जिला, नक्सलवाद के खात्मे की ये है विशेष रणनीति

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel