रांची.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अब स्वाभाविक मौत पर भी जवान के आश्रितों को 10 लाख रुपये मिलेंगे. यह करार एसबीआइ से झारखंड पुलिस का हुआ है. शर्त यह है कि जवानों का सैलरी अकाउंट एसबीआइ में होना चाहिए. इससे झारखंड पुलिस के 62 हजार जवान लाभान्वित होंगे. उक्त बातें उन्होंने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि सहारा के माध्यम से झारखंड की गरीब जनता का पैसा लूट कर जो लोग भागे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए सीआइडी जांच होगी. सहारा के जो पदाधिकारी झारखंड से बाहर हैं, उनके लिए वारंट लेकर उनकी गिरफ्तारी होगी. उन्हें जेल भेजा जायेगा और चार्जशीट भी होगा. मौके पर नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह, महामंत्री रमेश उरांव आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.मॉल में लिफ्ट कर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप, केस दर्ज
रांची.
तेतरटोली निवासी अरुण शर्मा ने लालपुर चौक के समीप स्थित एक मॉल के लिफ्ट कर्मी नेनसन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. श्री शर्मा ने बताया कि वे मॉल में स्थित एक ऑफिस में काम करते हैं. शनिवार को अपने ऑफिस से लंच करने के लिए निकला था. लिफ्ट में पांच लोगों के चढ़ने की अनुमति थी. इसी दौरान पांच लोगों के बीच वापस लंच कर ऑफिस जाने के दौरान अरुण शर्मा भी लिफ्ट में चढ़ गये. लेकिन लिफ्ट के कर्मी ने लिफ्ट की लाइट ऑफ कर सीधा बेसमेंट में ले गया. इसके बाद लिफ्ट के कर्मी के कहने पर अरुण शर्मा अपने दोस्त के साथ नीचे उतर गया और सीढ़ी से जाने के लिए बढ़ा. इसी दौरान लिफ्ट कर्मी ने अरुण शर्मा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है