24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को जल्द मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक नियुक्त

Jharkhand Politics: झारखंड को जल्द ही नेता प्रतिपक्ष मिल जायेगा. भाजपा संसदीय बोर्ड ने विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. दोनों जल्द ही झारखंड आयेंगे और बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन करेंगे.

Jharkhand Politics: झारखंड को जल्द नेता प्रतिपक्ष मिल जायेगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा संसदीय बोर्ड ने झारखंड विधानसभा में भाजपा के विधायक दल के नेता के चयन के लिए 2 केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये हैं. दोनों पर्यवेक्षक जल्द ही झारखंड आयेंगे और विधायकों से रायशुमारी करने के बाद विधायक दल के नेता का चयन करेंगे. पर्यवेक्षकों के नाम भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण हैं. भूपेंद्र यादव केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री हैं. डॉ के लक्ष्मण ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह सांसद भी हैं. राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.

नेता नहीं चुनने पर भाजपा पर तंज कसती हैं सत्ताधारी पार्टियां

नवंबर-दिसंबर में झारखंड विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें भाजपा को 21 सीटों पर जीत मिली थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) 34 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली भाजपा अब तक विधायक दल का नेता नहीं चुन पायी है. इसलिए झारखंड को नेता प्रतिपक्ष नहीं मिल पाया है. सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टियां लगातार इसके लिए बीजेपी पर तंज कसती हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

नेता प्रतिपक्ष के अभाव में संवैधानिक पदों पर नहीं हो रही नियुक्तियां

नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं होने की वजह से झारखंड में कई संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पा रहीं हैं, क्योंकि उसमें नेता प्रतिपक्ष की भागीदारी जरूरी होती है. विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा के 2 सत्र हो चुके हैं. बजट जैसे अहम सत्र में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा की सदन में सत्ताधारी दलों ने खूब खिंचाई की.

इसे भी पढ़ें

मेरा विद्यालय मेरा अभिमान और शिक्षा के अधिकार से रू-ब-रू हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य

भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ही निकले लूट के मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार

सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी

Jharkhand Ka Mausam: रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel