Jharkhand Politics: रांची-झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की दिल्ली प्रवास पर हैं. उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक से मुलाकात की. झारखंड में कांग्रेस के संगठनात्मक कामकाज और विस्तार को लेकर इस दौरान चर्चा हुई. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने संगठन सृजन को लेकर राज्य में प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक चलाए जा रहे अभियान की जानकारी भी दी. झारखंड में कांग्रेस का संगठन कैसे प्रभावशाली बने और इसके साथ-साथ जनता से जुड़ी हुई समस्याओं का कैसे समय रहते समाधान हो, इस पर सबसे ज्यादा फोकस करने पर विमर्श हुआ.
जनता से किया हर वादा धरातल पर उतारना है-बंधु
झारखंड में गठबंधनवाली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में संगठन की भूमिका को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस का उद्देश्य राज्य की जनता से किया गया हर वादा समय पर धरातल पर उतारना है. वर्तमान में राज्य के सभी 24 जिलों में कांग्रेस संगठन को गतिशील बनाने और कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: जयराम महतो के लिए अपशब्द; जेएलकेएम आज करेगा मांडू विधायक निर्मल महतो का पुतला दहन
राहुल गांधी को अगला पीएम बनाने का संकल्प-बंधु तिर्की
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने बताया है कि कांग्रेस एक बार फिर राजनीतिक इतिहास रचने के लिए तैयार है. इसमें संगठन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी. राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता ने लिया है. उसी संकल्प को साकार करने की दिशा में कांग्रेस संगठन काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मिली पार्वती तिर्की, साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए मंत्री ने खास अंदाज में दी बधाई