24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Politics: कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को प्रमंडल और विधायकों को दो-दो जिलों की जिम्मेवारी

Jharkhand Politics: झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को प्रमंडलवार जिम्मेवारी दी गयी है, जबकि विधायकों को दो-दो जिलों की जिम्मेवारी दी गयी है.

Jharkhand Politics: रांची-कांग्रेस कोटे के मंत्री और पार्टी विधायकों के बीच सांगठनिक कामकाज के लिए जवाबदेही बांट दी गयी है. झारखंड प्रभारी के राजू के निर्देश के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंत्रियों और विधायकों के बीच सांगठनिक जवाबदेही तय की है. मंत्री राधाकृष्ण किशोर को पलामू और कोल्हान प्रमंडल की जवाबदेही मिली है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी को उत्तरी छोटानागपुर, दीपिका पांडेय सिंह को संताल परगना और शिल्पी नेहा तिर्की को दक्षिणी छोटानागपुर की जवाबदेही मिली है.

सांगठनिक कामकाज को बेहतर बनाने के लिए मिली जवाबदेही


पिछले दिनों विधायक दल की बैठक में तय हुआ था कि सांगठनिक कामकाज को बेहतर बनाने और पार्टी को ग्रास रूट तक ले जाने के लिए विधायकों को जवाबदेही दी जायेगी. प्रभारी श्री राजू ने निर्देश दिया है कि विधायक अपने प्रभार वाले जिला में महीने की पहली तारीख और दूसरे जिला में 15 तारीख को बैठक करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी और प्रखंड कमेटी के माध्यम से कार्यकर्ताओं से मांग पत्र या याचिका लेंगे. शिकायत याचिकाओं का विवरण एकत्र करेंगे. इसके बाद संबंधित सरकारी अधिकारियों या मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायतों के समाधान के लिए कदम उठायेंगे. विधायक संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा के साथ-साथ केंद्रीय व प्रदेश स्तर कार्यक्रम का क्रियान्वयन करायेंगे. 20 सूत्री कार्यक्रम समितियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही पार्टी में युवाओं और महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

प्रमंडलवार जवाबदेही


राधाकृष्ण किशोर पलामू और कोल्हान प्रमंडल
डॉ इरफान अंसारी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल
दीपिका पांडेय सिंह संताल परगना प्रमंडल
शिल्पी नेहा तिर्की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल

जिलावार जवाबदेही


प्रदीप यादव देवघर और दुमका
राजेश कच्छप पूर्वी सिंहभूम और जामताड़ा
डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा और पलामू
रामचंद्र सिंह लातेहार और गढ़वा
नमन विक्सल कोंगाड़ी खूंटी और रांची
भूषण बाड़ा सिमडेगा और गुमला
अनूप सिंह धनबाद और कोडरमा
सोना राम सिंकू प सिंहभूम और सरायकेला
ममता देवी रामगढ़ और हजारीबाग
निशात आलम पाकुड़ और साहिबगंज
सुरेश बैठा गोड्डा और चतरा
श्वेता सिंह बोकारो और गिरिडीह

ये भी पढ़ें: JAC Paper Leak Case: झारखंड में ऐसे हुआ था मैट्रिक का पेपर लीक, मजदूर बनकर प्रश्न पत्र निकालनेवाले छह अरेस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel