24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेशी व रोहिंग्या कर रहे हैं झारखंड में घुसपैठ, बाबूलाल मरांडी बोले- सरकार आयी तो करेंगे बाहर

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी का कहना है कि झारखंड में तेजी से बंग्लादेशी और रोहिंग्या का घुसपैठ हुआ है. उन्होंने इसके लिए लोहरदगा दंगा का उदाहरण देते हुए कहा कि उसमें स्लीपर सेल की बड़ी भूमिका थी. सरकार ऐसे लोगों को बचाने का काम कर रही है

रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में तेजी से बांग्लादेशी और रोहिंग्या का घुसपैठ हुआ है. इन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. पिछले दिनों राज्य में कई जगहों पर दंगा भी हुए. इसमें लोहरदगा का दंगा प्रमुखता से सामने आया. उसमें स्लीपर सेल के हाथ होने की बात प्रशासन की ओर से कही गयी. पहले भी सरकार की एजेंसियों ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और रोहिंग्या बड़ी संख्या में घुस आये हैं.

इससे राज्य का डेमोग्राफी बदल रहा है. साथ ही अशांति भी फैल रहा. भाजपा सरकार आयी, तो सर्वे करा के इनको बाहर किया जायेगा़ श्री मरांडी सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा पूरे संताल परगना में तेजी से बांग्लादेशी और रोहिंग्या का घुसपैठ हुआ है. सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है.

क्योंकि वे उनको अपना वोट बैंक मानती है. रोहिंग्या को ट्राइबल की जमीन पर बसाया और आदिवासियों को भगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ व रोहिंग्या के मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गोलमटोल जवाब दिया है. जबकि राज्य सरकार को चाहिए कि वह संताल परगना में सर्वे कराकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बाहर करे.

जब बाबूलाल से पूछा गया कि क्या इस सरकार में बांग्लादेशी और रोहिंग्या आये हैं, पूर्व की सरकार में नहीं अाये थे क्या. इस पर उन्होंने जवाब नहीं दिया. जब उनसे पूछा गया कि राज्य में भाजपा की सरकार आयेगी, तब पार्टी का क्या स्टैंड होगा, इस पर उन्होंने कहा कि सर्वे कराकर संताल परगना से बांग्लादेशी व रोहिंग्या को बाहर किया जायेगा.

संताल में पहाड़िया जनजाति के अस्तित्व पर संकट है. उन्हें बचाने की कोशिश होनी चाहिए. प्रेस वार्ता में महामंत्री आदित्य साहु, शिवपूजन पाठक व प्रवक्ता सरोज सिंह मौजूद थे. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का यह बयान कि इडी की कार्रवाई भाजपा प्रायोजित है, इस सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि काले कारोबारियों पर जब राज्य की पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तब इडी जैसी संस्था अपना काम करेगी ही.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel