Jharkhand Politics News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से राज्य के सभी प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पार्टी ने मुख्य विपक्षी दल पर तंज कसा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा है कि झारखंड के सबसे बड़े भष्ट्राचारी मघु कोड़ा की तस्वीर लगाकर भाजपा भष्ट्राचार के मुद्दे पर अंचल कार्यालय का घेराव कर रही है.
भाजपा सरकार ने झारखंड को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया – राकेश सिन्हा
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि देश के तमाम भष्ट्राचारियों को अपने दल में शामिल कराके भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्य के उप-मुख्यमंत्री के पद पर बैठा दिया. आज भष्ट्राचार के मुद्दे पर आंदोलन कर रही है. भ्रष्टाचार का आलम यह था कि हाथी तक को उड़ा दिया गया और जनता की गाढ़ी कमाई अपनी तिजोरी में जमा कर राज्य को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया.
‘भाजपा शासन में अपराध और उग्रवाद पनप रहे थे’
राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में कानून-व्यवस्था को भूल गयी. भाजपा सरकार की सरपरस्ती में एक ओर शहर में अपराध पनप रहे थे, तो गांव में उग्रवाद. महागठबंधन की सरकार में अपराध और उग्रवाद दोनों खात्मे की ओर है. अगर कहीं अपराध हो भी रहा है, तो प्रशासन अपराधियों तक पहुंचती है, लेकिन भाजपा सरकार में अपराधियों का स्वागत जेल से निकलने के बाद फूल-मालाओं से होता था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
साख बचाने का प्रयास कर रही भाजपा – कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कहा कि जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद भाजपा अब बुरी तरह बेचैन हो गयी है. एक ओर भाजपा का संगठन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, तो इसे कार्यक्रम कर अपनी साख बचाने का प्रयास करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम