24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम आवास ढाहने पर हमलावर हुई भाजपा, पूछा- झारखंड में शीश महल बनाने जा रही हेमंत सोरेन सरकार?

Jharkhand Politics News: झारखंड में मुख्यमंत्री आवास को ढाहे जाने के बाद भाजपा ने सरकार पर हमला बोल दिया है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन सरकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से प्रेरित होकर झारखंड में अपने लिए शीशमहल बनाने की तैयारी की है.

Jharkhand Politics News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में चल रहे बजट सेशन के बीच राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मुख्यमंत्री आवास को ढाहे जाने के बाद भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा कि झारखंड सरकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार से बहुत ज्यादा प्रेरित रहती है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबंध भी अति मधुर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपने लिए शीश महल बनाना शुरू किया था. सूचना आ रही है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अरविंद केजरीवाल का अनुसरण कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास में ढाई दशक में कई मुख्यमंत्री रहे. उस भवन को भवन निर्माण प्रमंडल-1 ने टेंडर निकालकर जमींदोज कर दिया. भवन को ढाहने का काम जारी है. प्रतुल शाहदेव ने कहा यह ऐतिहासिक धरोहर था, क्योंकि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री से लेकर अनेक मुख्यमंत्री ने यहां रह चुके हैं.

झारखंड सरकार पर हमलावर प्रतुल शाहदेव

  • दिल्ली की तर्ज पर हेमंत सोरेन भी झारखंड में शीशमहल बनाने जा रहे हैं?
  • हेरिटेज भवन को ध्वस्त करने का क्या औचित्य था?
  • सीएम आवास परिसर में बने हनुमान मंदिर की भव्यता पर न आये आंच

भाजपा प्रवक्ता बोले- डीपीआर पर लगातार हो रही उच्चस्तरीय बैठक

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब विभाग की लगातार उच्चस्तरीय बैठकें हो रही हैं, ताकि नये भवन का डीपीआर बन सके. उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के शीशमहल की तर्ज पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए भी अत्याधुनिक सुख-सुविधा से लैस शीशमहल बनाने की चर्चा हो रही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर अनेक भवनों को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास बना दिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हनुमान मंदिर की भव्यवता पर नहीं आनी चाहिए आंच – प्रतुल

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री आवास के परिसर में हनुमान मंदिर है. इस मंदिर से अगर किसी तरह की छेड़छाड़ हुई, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हनुमान मंदिर की भव्यता पर आंच नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा, क्योंकि यह सनातनियों की आस्था से जुड़ा मामला है.

आदिवासी-मूलवासी के साथ होगा क्रूर मजाक – प्रतुल शाहदेव

भाजपा प्रवक्ता ने कहा जिस प्रदेश में डेढ़ वर्ष में एक भी अबुआ आवास का गृह प्रवेश नहीं हुआ, जिस प्रदेश में आज भी बड़ी संख्या में लोगों के सिर पर छत नहीं है, ऐसे राज्य में अगर ऐसी फिजूलखर्ची करने की सरकार सोच रही है, तो यह प्रदेश के आदिवासी-मूलवासी के साथ क्रूर मजाक होगा. प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सत्ताधारी गठबंधन से मांग की है कि वे रांची में बनने वाले शीशमहल पर स्थिति स्पष्ट करें.

इसे भी पढ़ें

25 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देख लें रेट

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान

JAC Paper Leak Case: कैसे हुआ बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक, आखिरकार पुलिस ने लगा ही लिया पता

सदन में गूंजा बालू का मुद्दा, विधायक सीपी सिंह ने सरकार को घेरा, तो मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया ये जवाब

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel