Jharkhand Rain Alert: रांची-झारखंड में तीखी धूप के बाद मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. पूर्वी सिंहभूम समेत चार जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें सरायकेला खरसावां, गुमला, पूर्वी सिंहभूम और लोहरदगा शामिल है.

सात मई से मौसम रहेगा साफ
झारखंड के दक्षिण भाग (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) को छोड़कर शेष भागों में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. सात मई से नौ मई तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के लातेहार में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपए रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी अरेस्ट
अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रिम्स निदेशक को पद से हटाए जाने के आदेश को लेगी वापस, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश
हीट वेव का येलो अलर्ट
झारखंड में 10 मई को मौसम कहर ढाएगा. दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिले में कहीं-कहीं हीट वेव चल सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 की औपबंधिक जमानत कंफर्म, झारखंड हाईकोर्ट ने मांगा LCR
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: इंटेलिजेंस ने पीएम मोदी को 3 दिन पहले दी थी जानकारी, रांची में मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा