Jharkhand Rain Alert: रांची-झारखंड के रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू और गढ़वा जिले में मौसम का मिजाज कुछ ही देर में बदलनेवाला है. अगले दो से तीन घंटे में यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

रांची में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड के रांची जिले में कुछ ही देर में मौसम में बदलाव दिखेगा. यहां भी तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है. सुरक्षित जगह पर ठहरने का आग्रह किया है. भूलकर भी पेड़ के नीचे नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें.

इन जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के उत्तर पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज) एवं दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा) में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड से जम्मू और चंडीगढ़ का सफर और हुआ आसान, रेलवे ने उठाया ये कदम
16 अप्रैल तक मौसम रहेगा खुशनुमा
झारखंड में 16 अप्रैल तक मौसम खुशनुमा रहेगा. तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. रविवार को भी बारिश की संभावना है. तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: 26 ट्रेनें 24 अप्रैल तक रद्द, रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, सफर से पहले देख लें पूरी लिस्ट
रांची में 18 अप्रैल तक बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल तक राजधानी रांची और उसके आसपास का मौसम भी इसी तरह रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड के 5 युवकों की रातोंरात लगी लौटरी, 49 रुपए से बन गए करोड़पति, कैसे चमकी किस्मत?