Jharkhand Rain Alert: रांची-झारखंड में कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. रांची समेत चार जिलों में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. हवाओं की रफ्तार 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
रांची के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड के रांची जिले में तीन घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पलामू, गढ़वा और चतरा के लिए येलो अलर्ट
झारखंड के गढ़वा, पलामू और चतरा जिले के कुछ भागों में तीन घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

छह मई तक बारिश के आसार
झारखंड में छह मई यानी मंगलवार तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो इसके बाद यानी सात मई से मौसम साफ हो जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी का अहसास होगा. पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के कारण गर्मी से राहत थी, लेकिन अब तापमान में वृद्धि के साथ फिर गर्मी परेशान करेगी. रांची और उसके आस-पास के इलाकों में सात मई को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: JMM केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा, नलिन सोरेन समेत 8 उपाध्यक्ष, 63 को मिली जगह, कल्पना को मिली ये जिम्मेदारी