24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची विधायक सी.पी. सिंह ने मंत्री की टोपी पर क्या टिप्पणी कर दी ? सदन में सत्ता पक्ष के नेताओं ने जमकर काटा बवाल

सदन में गुरुवार को विधायक सी.पी.सिंह ने भरी सभा में मंत्री चमरा लिंडा के टोपी पर टिप्पणी करते हुए सवाल खड़े कर दिये. जिससे सत्ता पक्ष के विधायकों ने इसका जमकर विरोध किया और सदन में खूब शोर मचाया.

रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में गुरुवार को विधायक सी.पी. सिंह ने कुछ ऐसी बात कही कि सत्ता पक्ष को यह नागवार गुजरा. दरअसल सीपी सिंह ने भरी सभा में मंत्री चमरा लिंडा के टोपी पर टिप्पणी करते सवाल खड़ा कर दिये. जिससे सत्ता पक्ष के विधायकों ने इसका जमकर विरोध किया और सदन में खूब शोर मचाया. झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों ने विधायक सीपी सिंह के इस बयान की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने की अपील कर डाली.

मंत्री ने ह्युमिलेट करने का लगाया आरोप

सदन में विधायक सी.पी.सिंह ने मंईयां सम्मान योजना पर सवाल उठाया. जब इसका जवाब देने के लिए मंत्री चमरा लिंडा खड़े हुए तो रांची विधायक ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया. सी.पी.सिंह ने कहा, “कौन माननीय मंत्री हेलमेट लगायें हुए हैं पता ही नहीं चल रहा. हम नहीं पहचान पा रहे है, नाम बता दिया जाएं.” वहीं विधायक की बातों से असहज चमरा लिंडा ने कहा, “यह बिल्कुल गलत है, आप मुझे पिछले 15 सालों से जान रहे है. आप यह भी जानते है कि मैं टोपी पहनता हूँ. लेकिन आप जबरदस्ती मुझे ह्यूमिलेट करने की कोशिश कर रहे हैं.”

जानिए कौन है चमरा लिंडा ?

चमरा लिंडा‌ झारखण्ड राज्य की बिशुनपुर सीट से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं। झारखंड सरकार में चमरा लिंडा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। मंत्री बनने के बाद से ही चमरा लिंडा अधिकतर मुद्दों पर सक्रीय नज़र आएं है. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान झामुमो के दिग्गज नेता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से चमरा लिंडा झामुमो के साथ अपना राजनीतिक सफ़र तय कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े : झारखंड में DSP या इससे ऊपर रैंक के अधिकारी कर रहे हैं परेशान तो तुरंत करें यह काम, होगी कड़ी कार्रवाई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel