24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: एनएलयू रांची में एडमिशन के लिए सात जुलाई को जारी होगा सेकेंड लिस्ट

राज्य के एकमात्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. इस साल क्लैट कंसोर्टियम की ओर से ही एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा रही है. साल 2020 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट से एडमिशन आज पूरा हो गया. दूसरी मेरिट लिस्ट सात जुलाई को जारी होगी.

Jharkhand Law Admission: राज्य के एकमात्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. इस साल क्लैट कंसोर्टियम की ओर से ही एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा रही है. साल 2020 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट से एडमिशन आज पूरा हो गया. दूसरी मेरिट लिस्ट सात जुलाई को जारी की जाएगी.

क्लैट कंसोर्टियम को देनी होगी काउंसलिंग फीस

एडमिशन काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग फीस निर्धारित की गयी है. यह फीस क्लैट कंर्सोटियम को देनी है. इस साल के एडमिशन काउंसलिंग को लेकर थोड़ा बदलाव किया गया है. क्लैट कंसोर्टियम इस साल काउंसलिंग की फीस खुद जमा ले रहा है. इस साल जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को काउंसलिंग फीस के रूप में 30 हजार रुपये और इडब्ल्यूएस सहित यह आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये जमा करना है. जब स्टूडेंट्स सेलेक्टेड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे तक जो फीस काउंसलिंग के समय जमा किये होंगे, उसे एडमिशन फीस के साथ एडजस्ट कर लिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand: राज्य में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 14 कॉलेज, जहां की 1058 सीटों में नीट स्कोर से मिलता है एडमिशन
19 जुलाई तक चलेगी काउंसलिंग प्रक्रिया

क्लैट कंसोर्टियम की ओर से तय किये गए काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार एडमिशन काउंसलिंग 19 जुलाई तक पूरी की जाएगी. 7 जुलाई को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिन स्टूडेंट्स का नाम लिस्ट में रहेगा वे 9 जुलाई तक एडमिशन कंफर्म करेंगे. इसके बाद तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट 12 जुलाई को जारी होगी. स्टूडेंट्स 13 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करेंगे. 16 जुलाई को चौथा मेरिट लिस्ट जारी होगा. 17 जुलाई तक इस लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे. 19 जुलाई को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगा. 20 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी.

17 जुलाई तक प्रोविजनल एडमिशन ले सकेंगे वापस

क्लैट कंसोर्टियम ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जिन स्टूडेंट्स का नाम पहले से चौथे मेरिट लिस्ट में आया है. वे अपना प्रोविजनल एडमिशन 17 जुलाई तक या इससे पहले ले सकते हैं. अगर इस तारीख के बाद अगर कोई स्टूडेंट नाम वापस लेगा तो उसके काउंसलिंग फीस से पांच हजार रुपये काट लिए जायेंगे.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel