रांची. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ ने स्थानीय होटल में स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक सीपी सिंह, महासचिव नितेश कुमार मिश्रा, डॉ कौशिक मल्लिक, एमएल सिंह व ओमप्रकाश उपाध्याय ने किया. मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक गांवों की आत्मा है. इसकी मजबूती से ही आत्मनिर्भर भारत संभव है. महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि यह केवल आयोजन नहीं, आंदोलन की विरासत का उत्सव है. यह स्वर्ण जयंती वर्ष उस संघर्ष की याद दिलाता है, जिसने देश के कोने-कोने में ग्रामीण बैंकिंग की अलख जगायी. दो अक्तूबर, 2024 को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. सर्वसम्मति से सतीश तिग्गा को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ का नया अध्यक्ष चुना गया. पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त हो चुके थे और उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. मौके पर कुमार आशुतोष, कुमार गौरव, सीनू कुमारी, सोनम कुमारी, तबीशी प्रिया, रिजवाना फिरदौस, बबीता प्रसाद, पल्लवी, शिखा मिश्रा, सुजीत कुमार, जैकी अहमद खान, रंजीत कुमार, गौतम कुमार, सौरभ कुमार, उज्ज्वल मुखर्जी, पुष्कर पांडेय, मनीष कुमार और सचिन कुमार, रूपेश कुमार, अमन वर्णवाल सहित कई लोग उपस्थित थे. संचालन सतीश तिग्गा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है