Jharkhand Tourism: रांची-पलामू किले के संरक्षण, जीर्णोद्धार और बेतला क्षेत्र में टाइगर सफारी के निर्माण को लेकर झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को बैठक की. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने अधिकारियों से कहा कि पलामू किला और टाइगर सफारी झारखंड का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इन दोनों ही योजनाओं को 2027 तक पूरा करें. बैठक में वन सचिव अबु बकर सिद्दीकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, संस्कृति निदेशक आसिफ एकराम, वन निगम के एमडी वाइके दास व पलामू व्याघ्र परियोजना के निदेशक एसआर नाटेश उपस्थित थे.
पलामू किले की डीपीआर करायी जाएगी तैयार-अधिकारी
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को अधिकारियों ने बताया कि राजा मेदिनी राय द्वारा निर्मित पलामू का नया एवं पुराने किले को पुरातात्विक धरोहर की मान्यता प्रदान कर उसका संरक्षण और विकास कार्य किया जाएगा. इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करायी जायेगी. पलामू किला के संरक्षण और जीर्णोद्धार पर लगभग 40 से 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
टाइगर सफारी के लिए 300 एकड़ जमीन चिन्हित
मंत्रियों को जानकारी दी गयी कि बेतला के पास टाइगर सफारी के निर्माण की योजना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहमति प्राप्त कर ली गयी है. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बेतला के पास टाइगर सफारी के लिए 300 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. सफारी के निर्माण पर लगभग 215 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धौनी के सहयोग से झारखंड के खेल और पर्यटन को मिलेगी वैश्विक पहचान, बोले मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू