24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड आदिवासी महोत्सव 2025: हाथों में है स्वाद का जादू तो जीत सकते हैं 50 हजार तक का इनाम

Jharkhand Tribal Festival 2025: आपके हाथों में स्वाद का जादू है और पारंपरिक आदिवासी व्यंजन बनाने में आपको महारत हासिल है तो आपके लिए शानदार मौका है. आप 50 हजार तक का इनाम जीत सकते हैं. झारखंड आदिवासी महोत्सव-2025 के उपलक्ष्य में पारंपरिक आदिवासी व्यंजन प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया जा रहा है. आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो 29 जुलाई की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand Tribal Festival 2025: रांची-झारखंड आदिवासी महोत्सव-2025 के उपलक्ष्य में पारंपरिक आदिवासी व्यंजन प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया जा रहा है. इसमें इच्छुक प्रतिभागी/प्रतिभागी समूह से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 29 जुलाई 2025 की शाम 5 बजे तक सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (आईपीआरडी) के कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित है. विजेता को 50 हजार तक का पुरस्कार मिलेगा. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की ओर से अगस्त के दूसरे सप्ताह में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

तीन श्रेणियों में होगा प्रतियोगिता का निर्णय

गणमाण्य विशेषज्ञों द्वारा पारंपरिक आदिवासी व्यंजन प्रतियोगिता का निर्णय तीन श्रेणियों में किया जाएगा.

  1. आदिवासी संस्कृति की छाया/झलक/परिवेश/ स्थानीय/सामग्री का उपयोग/ परंपरा से संबंधित हो.
  2. व्यंजन-स्वाद/विशिष्टता/प्रस्तुतिकरण.
  3. ग्राहक-प्रतिक्रिया/आय इत्यादि.

प्रतिभागियों को सभी सामग्री एवं उपकरण स्वयं लाना होगा


सभी प्रतिभागियों को व्यंजन तैयार करने के लिए सभी सामग्री एवं उपकरण स्वयं लेकर आना होगा. संस्थान की ओर से मात्र स्टॉल उपलब्ध कराया जाएगा. रांची से बाहर के प्रतिभागियों को रात्रि में रहने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.

आवेदन के साथ ये जानकारी देना है जरूरी


इच्छुक प्रतिभागी/प्रतिभागी समूह अपना आवेदन 29 जुलाई 2025 की शाम 5 बजे तक सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (आईपीआरडी) के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागी/ प्रतिभागी समूह को आवेदन के समय दो जनजातीय व्यंजनों के साथ निम्न जानकारी लिखित रूप से देनी जरूरी है. प्रतिभागियों का चयन संस्थान द्वारा इन मापदंडों के आधार पर किया जाएगा.

  1. व्यंजन का नाम
  2. व्यंजन का फोटो
  3. उपयोग की गयी सामग्री
  4. व्यंजन बनाने की विधि
  5. जनजातीय परंपरा/पर्व-त्योहार/ इतिहास से संबंध

प्रत्येक श्रेणी में कुल 12 कैश पुरस्कार


विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रत्येक श्रेणी में कुल 12 नगद पुरस्कार दिए जाएंगे.

  1. प्रथम पुरस्कार- 50,000
  2. द्वितीय पुरस्कार – 30,000
  3. तृतीय पुरस्कार- 15,000
  4. सांत्वना पुरस्कार- 5,000

ऐसे प्राप्त कर सकते हैं आवेदन


इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन फॉर्म सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की वेबसाइट prdjharkhand.in पर अथवा कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरकर सूचना भवन, आड्रे हाउस के प्रथम तल पर स्थित कक्ष संख्या 105 में जमा करा सकते हैं अथवा E-mail [email protected] पर भेज सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand BJP: नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य सचेतक, बाबूलाल मरांडी ने की सचेतकों की भी घोषणा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel