24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड आदिवासी महोत्सव में फिल्म फेस्टिवल, कवि सम्मेलन और फैशन शो का ले सकेंगे आनंद, ये भी होंगे खास आकर्षण

Jharkhand Tribal Festival: झारखंड आदिवासी महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजीव लोचन बख्शी ने महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. फिल्म फेस्टिवल, रीझ-रंग रसिका, सेल्फी प्वाइंट, आदिवासी परिधान शो और कवि सम्मेलन समेत अन्य खास आयोजन की जानकारी दी. 9 से 11 अगस्त 2025 तक आदिवासी महोत्सव का आयोजन होगा.

Jharkhand Tribal Festival: रांची-राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन के मुख्य सचिव सभागार में आज शुक्रवार को 9 से 11 अगस्त तक होने वाले झारखंड आदिवासी महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव अलका तिवारी ने की. बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजीव लोचन बख्शी ने महोत्सव की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रांची सहित अन्य जिलों में आकर्षक ‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाए जाएंगे, जो युवाओं और पर्यटकों के बीच महोत्सव की लोकप्रियता को और बढ़ाएंगे. निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगेगा. लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. महोत्सव में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसमें झारखंड के स्थानीय कलाकारों की फिल्मों का प्रदर्शन होगा. फूड डिस्ट्रीब्यूशन की व्यवस्था सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

झारखंड आदिवासी महोत्सव में ये आयोजन होंगे खास


झारखंड आदिवासी महोत्सव स्थल तक आने वाले पाथवे को आदिवासी संस्कृति की झलकियों से सजाया जाएगा. इससे आगंतुकों को झारखंड की समृद्ध विरासत का अनुभव हो सके. इसके अतिरिक्त मीडिया सेंटर की स्थापना, झारखंडी व्यंजन स्टॉल, ड्रोन शो, लेजर शो और आदिवासी परिधान शो सहित कई नवाचारों को महोत्सव का हिस्सा बनाया जाएगा. इस वर्ष महोत्सव की एक विशेष उपलब्धि यह होगी कि पहली बार भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, संपत सरल सहित अन्य राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कवि के शामिल होने की संभावना है.

रीझ-रंग रसिका का भव्य आयोजन


32 जनजातीय कलाकारों द्वारा रीझ रंग रसिका का भव्य आयोजन होगा. झांकी के माध्यम से झारखंड की समृद्ध आदिवासी कला संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए रीझ रंग रसिका का प्रदर्शन विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक संपन्न होगा. बैठक में सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था पर भी गंभीरता से चर्चा की गयी. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

मौके पर ये थे उपस्थित


इस अवसर पर कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, नगर निगम आयुक्त सुशांत गौरव, उपविकास आयुक्त सौरभ भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, कला संस्कृति विभाग, टीआरआई सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने पैनम कोल माइंस अवैध खनन मामले में वर्द्धमान के एसपी को क्या दिया आदेश?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel