रांची-प्रो दिनेश कुमार सिंह को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर और प्रो अंजिला गुप्ता को कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा का कुलपति (वीसी) बनाया गया है. राज्यपाल के निर्देश पर उनके अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इनकी नियुक्ति योगदान की तिथि से तीन वर्ष तक के लिए की गयी है. योगदान से पूर्व विजिलेंस क्लीयरेंस लेना अनिवार्य है.
दो साल से खाली थे कुलपति के पद
दोनों विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद लगभग दो वर्ष से खाली थे. इस वजह से संबंधित प्रमंडल के आयुक्त को कुलपति का प्रभार दिया गया था. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में पहले डीएसपीएमयू के वीसी को प्रभार दिया गया था. बाद में प्रमंडलीय आयुक्त को वीसी का प्रभार मिला, जो 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो गये. इससे कामकाज पर असर पड़ने लगा था. राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी द्वारा पहली बार मई 2023 में कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया था. इसके बाद पुन: मार्च 2024 में आवेदन मांगे गये थे.
कौन हैं प्रो दिनेश कुमार सिंह?
प्रो दिनेश कुमार सिंह गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंत नगर (उत्तराखंड) में वेजिटेबल साइंस विभाग के प्रोफेसर हैं. वह इसी विभाग में अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इनके कार्यकाल में यह विभाग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की श्रेणी में आया.
कौन हैं प्रो अंजिला गुप्ता?
प्रो अंजिला गुप्ता वर्तमान में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति हैं. यहां उनके तीन वर्ष के कार्यकाल के अभी चार माह बचे हुए थे. प्रो गुप्ता अर्थशास्त्र विषय की प्रोफेसर हैं. झारखंड आने से पूर्व गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बिलासपुर) में कुलपति थीं.
चार वीसी और चार प्रोवीसी की नियुक्ति अभी भी बाकी
झारखंड में विनोबा भावे विवि तथा सिदो-कान्हू मुर्मू विवि के अलावा झारखंड रक्षा शक्ति विवि तथा पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि (घाटशिला) में कुलपति की नियुक्ति होनी है. वहीं, रांची विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, कोल्हान विवि, विनोबा भावे विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति होनी बाकी है. डॉ अंजिला गुप्ता के कोल्हान विवि के कुलपति पद पर योगदान देने के बाद जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में भी कुलपति का पद खाली हो जायेगा या फिर वैकल्पिक व्यवस्था होने तक डॉ गुप्ता को ही प्रभार दिया जा सकता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान