23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा 43 सीटों पर नामांकन, प्रत्याशी के साथ जा सकेंगे सिर्फ चार लोग

मुख्य चुनाव आयुक्त के रवि ने कहा कि सामान्य प्रत्याशियों को जमानत राशि के रूप में 10 हजार रुपये तो वहीं एसटी-एससी के पांच हजार रुपये जमा कराने होंगे. वहीं प्रत्याशियों को आपराधिक मामलों के बारे में तीन समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के लिए भी कहा गया है.

Jharkhand Vidhan Sabha Elections : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि 18 अक्टूबर से राज्य में प्रथम चरण में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जायेगा. 25 अक्टूबर तक दिन के 11 बजे से तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा.

प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोग ही जाएंगे नामांकन कक्ष

प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे. नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि में केवल तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी. प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोग ही नामांकन कक्ष में जा सकेंगे. प्रत्याशी के नामांकन के लिए 10 लोगों का प्रपोजल अनिवार्य होगा. नामांकन के लिए सामान्य प्रत्याशियों को 10 हजार रुपये बतौर जमानत राशि जमा करानी होगी. वहीं, अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए जमानत की राशि पांच हजार रुपये होगी. शपथपत्र के रूप में हर प्रत्याशी को फाॅर्म 26 स्पष्ट रूप से भरना होगा.

आपराधिक मामलों के बारे में तीन समाचार पत्रों में हो प्रकाशित

प्रत्याशियों को अपने आपराधिक मामलों से जुड़ी जानकारी कम से कम तीन समाचार पत्रों में विज्ञापन के रूप में प्रकाशित करानी होगी. साथ ही उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी प्रदर्शित करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव खर्च के ब्योरा के लिए अलग से बैंक अकाउंट खुलवायेंगे. श्री रविकुमार ने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 37 लाख रुपये के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं.

मतदाता जागरूकता के लिए कला महोत्सव आज से

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राजधानी के जयपाल सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय कला महोत्सव 18 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. दिन के 11 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा. महोत्सव में 81 नामचीन कलाकार झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े सांस्कृतिक सरोकार पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे. श्री रविकुमार ने मतदाताओं को समारोह में आमंत्रित करते हुए सपरिवार आने की अपील की. मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार व उप निदेशक, जनसंपर्क आनंद भी मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: बूथ तक जाने में अक्षम लोगों से भरवाए फॉर्म, CEC ने दिया निर्देश

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel