24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 26 December 2024 का वेदर और AQI, न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Jharkhand Weather 26 December 2024 AQI Today: झारखंड में आज हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. झारखंड में 26 December 2024 का वेदर और AQI अपडेट और आज का मौसम कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

Jharkhand Weather 26 December 2024 AQI Today: झारखंड में आज हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. धूप निकलने के बाद आसमान साफ हो जाएगा. रांची में सुबह हल्के दर्जे का कोहरा या धुंध रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री देवघर में रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.4 डिग्री सेंटीग्रेड चाईबासा में रहा. झारखंड की हवा दमघोंटू होने लगी है. देश में प्रदूषण का स्तर नापने वाली संस्था एक्यूआई ने कहा है कि झारखंड में सबसे खराब एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) जमशेदपुर का है. यहां का एक्यूआई 313 हो गया है, जो बेहद खतरनाक है. यह भारत के एक्यूआई से 1.62 गुणा से भी अधिक है.

जमशेदपुर का एक्यूआई सबसे ज्यादा 313

एक्यूआई डॉट इन के मुताबिक, धनबाद में पीएम10 का स्तर 311 हो गया है. पीएम2.5 का स्तर 130 पहुंच गया है. धनबाद के अलावा जमशेदपुर और रांची का एक्यूआई भी खतरनाक स्तर पर है. रांची का एक्यूआई 307 और जमशेदपुर का 313 है. इन दोनों शहरों में पीएम10 की मात्रा क्रमश: 188 और 220 है. इसी तरह पीएम2.5 का स्तर रांची में 129 और जमशेदपुर में 137 है.

झारखंड के मौसम की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची, जमशेदपुर, धनबाद के लोग ले रहे 3.5 सिगरेट जितना धुआं

प्रदूषण का स्तर मापने वाली एजेंसी ने कहा है कि रांची, धनबाद और जमशेदपुर में रह रहे लोगों की सांसों में हवा के साथ 3.5 सिगरेट के बराबर धुआं जा रहा है. यह सभी लोगों के लिए खतरनाक है. ऐसी स्थति में दमा, दिल की बीमारी, एलर्जी और साइनस की समस्या से जूझ रहे लोगों के साथ-साथ बच्चों और बूढ़ों को सुबह और शाम के समय घर में ही रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

बाबानगरी देवघर का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सबसे कम, जानें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

रामगढ़ में याद किए गए खोरठा के आदि कवि श्रीनिवास पानुरी, 3 पुस्तकों और 2 पत्रिकाओं का हुआ विमोचन

झारखंड आ रहे हैं रघुवर दास, 27 को लेंगे भाजपा की सदस्यता, मिल सकती है बड़ी जवाबदेही

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel