Jharkhand Weather: रांची-झारखंड के नौ जिलों में अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा और जामताड़ा जिला शामिल है. आईएमडी ने 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश अलर्ट जारी किया है.
कहीं-कहीं पर हो सकती है भारी से बहुत भारी बारिश
झारखंड में 14, 15 और 16 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: पलामू में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति कैसे होगी? झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कर दिया क्लियर
कल भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड में 15 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. गरज के साथ तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है. राज्य के उत्तर-पश्चिम एवं इसके निकटवर्ती उत्तर-मध्य भागों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा है. मौसम खराब रहने पर खेतों में नहीं जाने, बिजली के खंभों से दूर रहने और बारिश में पेड़ के नीचे नहीं रुकने की सलाह दी गयी है.
ये भी पढ़ें: धनबाद के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनेरगा मजदूरों और ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस ने शिक्षक को ऐसे सुरक्षित निकाला
ये भी पढ़ें: रांची के इस शिवालय में पूरी होती है हर मनोकामना, रामायण से जुड़ा है इसका इतिहास, जानते ही नंगे पांव दौड़ पड़ेंगे आप