Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड में आज मौसम साफ रहेगा. रविवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने का अनुमान है. सात अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलेगा. नौ अप्रैल तक कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. संताल परगना में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग ने सात और आठ अप्रैल के मौसम को देखते हुए चेतावनी जारी की है. सात अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है. आठ अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
आकाश में छाए रहे बादल, छुटपुट बारिश
झारखंड के कई जिलों में शुक्रवार को छिटपुट बारिश हुई. आकाश में बादल छाए रहे. सबसे अधिक गुमला में दो मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार पांच और छह अप्रैल को मौसम साफ रहेगा. तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
संताल परगना में तेज हवा के साथ वज्रपात
सात अप्रैल से नौ अप्रैल तक कई जगहों पर आकाश में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. संताल परगना के इलाके में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है. मौसम विभाग ने सात अप्रैल को येलो एवं आठ अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत
झारखंड में सबसे अधिक तापमान गोड्डा का
झारखंड में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड से ओडिशा जानेवालों के लिए राहत की खबर, इस स्पेशल ट्रेन की बढ़ी परिचालन अवधि