27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलने वाला है झारखंड का मौसम, 3 दिन तक आंधी-तूफान, वज्रपात और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने इसके संकेत दे दिये हैं. कहा है कि 3 दिन तक आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात का सामना करना पड़ेगा. ओले भी गिरेंगे. मौसम विभाग ने इसका ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के 6 राज्यों में बौछार, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी होने के बाद झारखंड के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में 2 अप्रैल से मौसम करवट लेगा. लगातार 3 दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्से में आंधी-तूफान के साथ गरज के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है.

2 अप्रैल को 13 जिलों में गरज के साथ बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने सोमवार (31 मार्च 2025) को जो अलर्ट जारी किया है, उसमें कहा है कि बुधवार (2 अप्रैल 2025) से झारखंड में तेज हवाएं चलेंगी. गरज के साथ बारिश होगी. कहीं-कहीं ठनका गिरने की भी आशंका है. 2 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी और उससे सटे इलाके में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाओं का झोंका चलेगा. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

इन 13 जिलों में 2 अप्रैल को बारिश-वज्रपात का अलर्ट

  • गढ़वा
  • पलामू
  • चतरा
  • कोडरमा
  • हजारीबाग
  • लातेहार
  • लोहरदगा
  • रामगढ़
  • रांची
  • खूंटी
  • गुमला
  • सिमडेगा
  • पश्चिमी सिंहभूम

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 अप्रैल को झारखंड के 13 जिलों में गिरेंगे ओले

गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को झारखंड के दक्षिणी और उससे सटे मध्य भाग में कहीं-कहीं ओले गिरेंगे. गरज के साथ तेज हवों चलेंगी. हवा की अधिकतम रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर रहेगी. इतना ही नहीं, इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है. 3 अप्रैल को ही राज्य के उत्तरी-पश्चिमी और उत्तरी-मध्य भागों में भी कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात होंगे. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रह सकती है.

इन 13 जिलों में 3 अप्रैल को बारिश-वज्रपात की चेतावनी

  • गढ़वा
  • पलामू
  • चतरा
  • कोडरमा
  • हजारीबाग
  • लातेहार
  • लोहरदगा
  • रामगढ़
  • रांची
  • खूंटी
  • गुमला
  • सिमडेगा
  • पश्चिमी सिंहभूम

4 अप्रैल को झारखंड के 20 जिलों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट

4 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी-पूर्वी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं ओले गिरेंगे. आंधी-तूफान के साथ बादल गरजेंगे. बारिश होगी और वज्रपात भी होने की आशंका है. इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर तक रह सकती है. इसी दिन राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी और उत्तरी-मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की संभावना है. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

इन 20 जिलों में 4 अप्रैल को गिरेंगे ओले

  • लोहरदगा
  • गुमला
  • सिमडेगा
  • पश्चिमी सिंहभूम
  • खूंटी
  • रांची
  • रामगढ़
  • हजारीबाग
  • कोडरमा
  • गिरिडीह
  • धनबाद
  • बोकारो
  • सरायकेला-खरसावां
  • पूर्वी सिंहभूम
  • जामताड़ा
  • देवघर
  • दुमका
  • पाकुड़
  • गोड्डा
  • साहिबगंज

इसे भी पढ़ें

31 मार्च को ईद के दिन 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां चेक करें

रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

अनुज कनौजिया एनकाउंटर के बाद चर्चा में ‘भूमिहार मेंशन’, कहां है यह जगह?

सरहुल पूजा आज से, पहले दिन मछली और केकड़ा पकड़ने की परंपरा

चांडिल में डबल मर्डर, 5 साल के बेटे और पत्नी को धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel